करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*पूर्व सीएम हुड्डा का आरोप / हरियाणा के पढ़े-लिखे युवाओं को कच्चे और सस्ते मजदूर बना रही भाजपा/ मनमानी बंद करके कौशल निगम की बजाय 2 लाख पक्की भर्तियां करे सरकार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*पूर्व सीएम हुड्डा का आरोप / हरियाणा के पढ़े-लिखे युवाओं को कच्चे और सस्ते मजदूर बना रही भाजपा/ मनमानी बंद करके कौशल निगम की बजाय 2 लाख पक्की भर्तियां करे सरकार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी हरियाणा के युवाओं को कच्चे और सस्ते मजदूर बनाने की नीति पर आगे बढ़ रही है। इसीलिए खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की भर्तियां करने की बजाय कौशल निगम के जरिए कच्चे कर्मचारी लगाए जा रहे हैं। ये सरकार पढ़े-लिखी युवाओं से बेहद कम वेतन में सस्ते मजदूरों की तरह काम ले रही है। कौशल निगम में ना ही किसी तरह की मेरिट है, ना ही कोई पेपर, ना योग्यता, ना आरक्षण, ना पारदर्शिता, ना पद और ना पेंशन। बीजेपी द्वारा मनमानी तरीके से बिना किसी क्राइटेरिया के कौशल निगम के जरिए भर्तियां की जा रही हैं।
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी हरियाणा के युवाओं के साथ-साथ पूरे प्रदेश के भविष्य से खिलवाड़ है। क्योंकि जिस प्रदेश के युवाओं को उसकी योग्यता के मुताबिक रोजगार और काम के मुताबिक वेतन नही मिलता, उस प्रदेश का भविष्य अंधकारमय होगा। हरियाणा ने देश के तमाम राज्यों से ज्यादा विकास इसीलिए किया था, क्योंकि पहले की सरकारों ने अन्य राज्यों के मुक़ाबले ज्यादा पक्की भर्तियां कर अपने कर्मचारियों को उचित वेतन व पेंशन दिए थे। साल 2005 से 2014 तक कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सरकारी विभागों में लगभग 2 लाख नौकरियां दी गई थी। लेकिन बीजेपी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में इतनी नौकरियां भी नहीं, जितने कर्मचारी रिटायर हुए। इसलिए आज प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। बीजेपी ने चुनाव में इन पदों पर पक्की भर्तियां करने का वादा किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद भाजपा अपना वादा भूल गई और फिर से कौशल निगम के जरिए भर्तियां करना शुरू कर दिया। हुड्डा ने कहा कि युवाओं के भविष्य से यह खिलवाड़ बंद होना चाहिए और पक्की नौकरियों का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं को एचएसएससी और एचपीएससी के जरिए नौकरियां दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!