प्रेशर हॉर्न बजाने वालो हो जाओ सावधान! प्रशासन सख्त, अब न मानने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रेशर हॉर्न बजाने वालो हो जाओ सावधान! प्रशासन सख्त, अब न मानने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अंबाला ;- हरियाणा में इन दिनों प्रेशर हॉर्न ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है. जहां नेशनल हाईवे पर बड़े वाहनों के द्वारा इन हॉर्न का इस्तेमाल किया जा रहा है तो वहीं प्रदेश में इन दिनों सरकारी बसों से लेकर प्राइवेट बसों में भी प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अंबाला के बस स्टैंड प्रशासन ने स्टैंड पर प्रेशर हॉर्न बजाने वाली बसों के चालान की तैयारियां कर ली है. अंबाला छावनी बस स्टैंड पर आने वाली सभी बसों को बस स्टैंड प्रशासन के द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से बस चालकों को प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करने के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.
*चेतावनी! प्रेशर हार्न पर 500 रुपये का जुर्माना*
बस स्टैंड पर कई जगह दीवारों पर प्रेशर हॉर्न बजाने पर 500 रुपए जुर्माना काटने के बारे में भी लिखा गया है. वही जब इस बारे में लोकल 18 ने अंबाला छावनी बस स्टैंड इंचार्ज विजेंद्र सिंह से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर अनाउंसमेंट के माध्यम से बस चालको प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करने के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. वह खुद भी बसों को रोक कर उनके चालकों को प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करने के बारे में समझा रहे हैं।