करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा विधानसभा में सरकार औऱ प्रतिपक्ष में तीखी बहस, लक्ष्मण यादव ने कहा कि एक जमाने में लोग जमीन बेच कर पाते थे नौकरियां*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा विधानसभा में सरकार औऱ प्रतिपक्ष में तीखी बहस, लक्ष्मण यादव ने कहा कि एक जमाने में लोग जमीन बेच कर पाते थे नौकरियां*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़;- हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। रेवाड़ी से भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि एक जमाना था लोग जमीन बेच कर नौकरियां पाते थे और फिर बेचारे दलालों के चक्कर में फंस जाते थे। फिर निकल नहीं पाते थे। यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना खर्ची पर्ची के रिकॉर्ड नौकरियां दी हैं। हमारी सरकार ने जातिवाद और जिलावाद को खत्म करके सबका साथ सबका विकास का नारा दिया। हमारी सरकार ने 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी दी है। कल विपक्ष वाले ईवीएम और डिवाइड और रूस की बात कर रहे थे। हमने कल आरक्षण में वर्गीकरण की घोषणा की जिसके बाद प्रदेश में मिठाईयां बंट रही है। हैट्रिक बातों से नहीं बनती।
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का विजन होता है लेकिन यह देख कर लगता है कि यह हड़बड़ाहट में तैयार किया गया है। कई विभागों का जिक्र नहीं है यह सिर्फ सरकार का महिमामंडन है जबकि इसमें कमियां और उनके समाधान के बारे में भी जिक्र होना चाहिए था। पूरी दुनिया में, अमेरिका कनाडा तक में यह बात थी कि हरियाणा में भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है, समय का फेर है। बिल्ली के भाग से छींका टूट गया है।
पेज नंबर 4 पर प्रति व्यक्ति आय का जिक्र किया गया है जो 75 लाख लोग बीपीएल श्रेणी में आए वो हरियाणा से थे या बाहर से हैं। सरकार बताए वो कहां से आए। इससे प्रदेश की बदनामी हो रही है। डीएपी खाद की कमी की बात सामने आ रही है मुख्यमंत्री इस पर स्थिति साफ करें। एक किसान ने आत्महत्या भी की है। सरकार को किसान के प्रति अपनी नीति और सोच में बदलाव करना पड़ेगा नहीं तो उसकी दशा और खराब होगी। एसवाईएल के मुद्दे पर सरकारें आईं, वो पानी हमें नहीं मिला रावी ब्यास का पानी तो हम ले ही सकते हैं। जब 370 हट सकती है तो क्या हमें पानी नहीं मिल सकता है। एचपीएससी में डिप्टी सचिव लगाया गया है जिसका कोई प्रावधान नहीं है। वहां भर्ती के नाम लिए गए करोड़ों रुपए पकड़े गए एक चैट भी सामने आई। इस मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हम गलत बात नहीं सुनेंगे ये एक आदमी बता दें जो पर्ची खर्ची से भर्ती हुआ हो। हुड्डा ने इस बात पर आपत्ति जताई। रघुबीर कादियान ने कहा कि मनोहर लाल ने इसी सदन में गीता पर हाथ रखकर कहा था कि इस मामले में जो भी दोषी होगा मैं उनको छोड़ूंगा नहीं। आज तक इस मामले की कोई रिपोर्ट नहीं आई।
भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि जब बीजेपी ज्वाइन की उसी दिन घोषणा की थी कि 50 सीटें बीजेपी की आएंगी। एक तरफ मुकाबला बीजेपी और दूसरी तरफ मुकाबला हुड्डा का है।
विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच इस बयान पर तीखी बहस हुई।
इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि क्या कांग्रेस हुड्डा की है किसी और का दखल नहीं है। राम कुमार गौतम बहुत अच्छे आदमी है इनको बोलने दो जो कहना चाहते है, बाद में माफी भी मांग लेते हैं।
गाैतम ने कहा कि हुड्डा निजी तौर पर अच्छे आदमी है लेकिन गलत आदमियों से घिरे हुए हैं। मुकाबला सिर्फ बीजेपी और हुड्डा पार्टी का था। 10 साल का हुड्डा का कार्यकाल और 10 साल का बीजेपी का कार्यकाल, हम हर गांव में जा जाकर पूछते थे कि कितने आदमियों की नौकरी लगी। अब कहते थे हुड्डा के कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं मिली।
भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस को एवीएम का दुख नहीं होना चाहिए। हुड्डा साहब एवीएम का दुखड़ा न रोओ, कांग्रेस की अगर 37 सीटें आई है तो सिर्फ सट्टेबाजों की वजह से आई है। किरण चौधरी से पूछा था कि तुम्हारा राज कैसे आएगा सिर्फ हुड्डा का ही राज आयेगा। सबसे ज्यादा बच्चे जाट समाज के नौकरी में लगे है। इसलिए नहीं की सिफारिश की बल्कि काबिल थे।
राहुल गांधी बार बार कहते हैं कि जाति जनगणना करवाऊंगा, अनुराग ठाकुर ने वही पूछ लिया कि तेरी जात क्या है। सदन में गौतम के बयान पर तीखी बहस हुई। उन्होंने कहा कि बिना खून का कतरा बहाए धारा 370 हटा दी, राम मंदिर बना दिया। यह काम पीएम मोदी ने दिया। भले ही भूपेंद्र हुड्डा दूसरी पार्टी बना ले लेकिन कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी। 10 साल पहले बच्चे बसों में बदमाशी करते थे, कहते थे सर्टिफिकेट भी ले आएंगे और सिफारिश से नौकरी पर भी लग जाएंगे। अब बच्चे किलकी नहीं मारते बल्कि कोचिंग सेंटर ज्वाइन किए ताकि नौकरी लग सके।
36 बिरादरी के समर्थन से सरकार बनी है जिस दिन नायब सैनी को सीएम बनाया उसी दिन कहा था कि यह ट्रंप कार्ड है यह जरूर जीतेगा। सही समय पर सही फैसला बीजेपी ने लिया। जाट भाइयों को यह था कि भूपेंद्र हुड्डा बनना चाहिए। इस पर स्पीकर ने कहा कि जाति का शब्द सदन में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, यह शब्द सदन की कार्यवाही से निकलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!