दिवाली त्यौहार के अवसर पर बम्ब-पटाखों से किसी की फूटी आंख तो किसी का जल गया हाथ/ सेंकडो घायल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिवाली त्यौहार के अवसर पर बम्ब-पटाखों से किसी की फूटी आंख तो किसी का जल गया हाथ/ सेंकडो घायल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- यूटी चंडीगढ़ में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई। इस आतिशबाजी में कई लोग बुरी तरह से जल गए तो एक शख्स जीवन भर के लिए अंधा हो गया। एक 19 साल के नौजवान की आंख हमेशा के लिए जा चुकी है. हालांकि उसकी गलती भी नहीं थी क्योंकि किसी और ने पटाखा जलाया जो सीधा उसकी आंख में जा घुसा शख्स पीजीआई में भर्ती है और उसका एक ऑपरेशन हो चुका है, जबकि दूसरे ऑपरेशन की तैयारी है।
चंडीगढ़ की पीजीआई में कई लोग आंख में चोट लगने के चलते भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि पीजीआई में इस समय अस्पताल में भर्ती हुए लोगों में से कुल 21 लोगों की आंख में चोट लगी है. जिसमें पंजाब से चार, हरियाणा से चार, हिमाचल से 1, राजस्थान से 1 और बाकी सभी ट्राइसिटी के मरीज एडमिट हुए हैं, जिनका इलाज PGI के एडवांस्ट आई सेंटर में किया जा रहा है।
मीडिया से बातचीत में हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर SS पांडव एडवांस हाई सेंटर में जानकारी देते हुए बताया कि कल रात से आज सुबह तक 21 मरीज आए हैं, जिसमें सभी की आंखों में चोट है, जिनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। इसमें कुछ मेजर इंजरी हैं, जिनका ऑपरेशन किया गया है। हर बार लोगों को जागरूक किया जाता है कि किस तरह से ध्यान रखना है। क्योंकि अगर आंखों में बम के पार्टिकुलर घुस गए तो पुतलियां हमेशा के लिए खराब हो जाती हैं। चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर सुमन ने मीडिया से खास बातचीत में बताया, ‘रात का बर्न मामले के बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ सौ से भी ज्यादा बर्न के मामले आए हैं, जिसमें किसी की आंख में पटाखा चला गया तो किसी के हाथ में ही पटाखा फट गया. रात को एक्सीडेंट के बहुत मामले सामने आए हैं, जिसमें 70 से भी ज्यादा एक्सीडेंट के मामले आए हैं. डॉ. सुमन के मुताबिक इस बार बहुत ज्यादा पटाखे जलाए गए हैं, जिसकी वजह से एयर पॉल्यूशन काफी हुआ है।