हरियाणा के फाइनैंस मिनिस्टर जेपी दलाल का विवादित बयान वायरल कहा ‘कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्ली वाले 6 माह टिकने नहीं देंगे’!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के फाइनैंस मिनिस्टर जेपी दलाल का विवादित बयान वायरल कहा ‘कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्ली वाले 6 माह टिकने नहीं देंगे’!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़/भिवानी ;- हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रैलियों का दौर शुरू हुआ है। सभी दलों के नेता अब जनसभाएं कर रहे हैं और मतदाताओं को रुझाने के लिए बड़ी बड़ी बाटे कर रहे हैं। इसी कड़ी में 25 अगस्त को लोहारू में भाजपा नेता और सीएम नायब सिंह सैनी की रैली होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही, हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल का एक बयान वायरल हुआ है। जेपी दलाल भिवानी में सीएम की लोहारू रैली के लिए न्यौता देने के लिए सिवानी मंडी अग्रसेन भवन पहुंचे थे।
जेपी दलाल ने कहा कि हमारी सरकार हरियाणा में बनेगी और अगर राम भगवान रूठ गए और किसी तरीके से सरकार नहीं बनी तो भी हमारे दिल्ली वाले 6 महीने से ज्यादा बनी हुई सरकार को टिकने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद थी, 25 अगस्त के बाद आचार संहिता आएगी। लेकिन यह थोड़ी पहले आ गई. थोड़े बहुत बालक बहला रखे हैं और लोग कह रहे हैं कांग्रेस आवेगी। मैं कहता हूं कि अगर भगवान नाराज हो गया. अगर भुंडी बन भी गई तो म्हारे दिल्ली वाले छह महीने नहीं पकड़ण देंगे।वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास करवाया है, हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है। वित्त मंत्री ने रणजीत चौटाला के भाजपा छोड़ने के मुद्दे पर कहा कि रणजीत चौटाला भाजपा में हैं और वे नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता पद प्राप्त करने और अपने घर भरने के लिए प्रयासरत रहते हैं और जनता की भलाई से उन्हे कोई लेना देना नहीं है। जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने यहां की नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया है।