पांच नगर निगम मेयरों के सीधे चुनाव मे पहली ही बार हुई कम वोटिंग*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
पांच नगर निगम मेयरों के सीधे चुनाव मे पहली ही बार हुई कम वोटिंग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पांच नगर निगमों और दो नगर पालिका समितियों के लिए आज शांतिपूर्ण मतदान हुआ। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक रोहतक में सबसे कम मतदान हुआ है। हालांकि सुबह से ही कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर भी सूचनाएं आती रही।
आज हरियाणा के पांच नगर निगमों के लिए सुबह साढे सात बजे वोटिंग शुरु हुई थी और शाम को साढे चार बजे तक वोटिंग हुई। इसके बाद जो पोलिंग बूथों पर खड़े थे उनके ही वोट पोल हो पाए। पांच नगर निगम हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर हैं जबकि दो नगर पालिका समिति फतेहाबाद में जाखल मंडी और कैथल में पुंडरी हैं। हरियाणा स्टेट इलेक्शन कमिश्नर डॉ. दलीप सिंह ने बताया कि अब तक रोहतक में सबसे कम वोटिंग हुई है जबकि हिसार में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। पांच निगमों के लिए अब तक 60 प्रतिशत वोटिंग पूरी हुई। इस चुनाव के लिए 1,292 मतदान केंद्र बनाये गये थे. मेयर और पार्षदों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है. 19 दिसंबर को इन चुनावों के नतीजें आएंगे।