दीपेंदर हुड्डा के लोकसभा सांसद बनने से खाली हुई राज्यसभा सीट पर जाट, पंजाबी अनुसूचित जाति में से होगा चेहरा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दीपेंदर हुड्डा के लोकसभा सांसद बनने से खाली हुई राज्यसभा सीट पर जाट, पंजाबी अनुसूचित जाति में से होगा चेहरा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- लोकसभा चुनाव में हरियाणा भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद भाजपा आलाकमान व प्रदेश भाजपा में में खलबली मची हुई है।भाजपा ने अपने चिंतन मंथन में पाया है कि जाट वोट पहले से ही नाराज था। उसके बाद SC वोट बैंक भी भाजपा से खफा होता चला गया। अब भाजपा आलाकमान इन दोनों समुदायों को साधने की तैयारी में लगा हुआ है। SC वोटो के खफा होने की वजह से BJP न केवल अंबाला और सिरसा की रिजर्व लोकसभा सीट हार गई बल्कि राव इंद्रजीत जैसे दिग्गज भी कांग्रेस के साथ कड़े मुकाबले में फंस गए। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव से निपटते ही CM नायब सैनी ने तुरंत गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिलाने
शुरू कर दिए। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा द्वारा किसी जाट, एससी अथवा पंजाबी समुदाय में से किसी चेहरे को उतारा जा सकता है।