*एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जरावता ने कहा हरियाणा में दस की दस सीटे जीतकर भाजपा फिर दोहराएगी इतिहास*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जरावता ने कहा हरियाणा में दस की दस सीटे जीतकर भाजपा फिर दोहराएगी इतिहास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अम्बाला-चंडीगड़ ;- लोकसभा के चुनाव को अब एक सप्ताह शेष बचा है। उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार की मुहिम को तेज कर दिया है। इसी के चलते रविवार को राष्ट्रीय महामंत्री माननीय दुष्यंत गौतम जी ने अम्बाला लोकसभा के गाँव बरारा व जगाधरी यमुनानगर पहुंचकर अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी श्रीमति बंतो कटारिया के लिए तथा कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी श्री नवीन जिंदल के लिए आगामी 25 मई को अधिक से अधिक वोट मांगने की अपील की | उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि हमने पहले ऐसा हरियाणा देखा है जिसमे लोग अपने मकान व जेवर गिरवी रखकर पैसा लेकर घूमते रहते थे कि हमारे बच्चो की नौकरी लग जाए लेकिन आज हमारी सरकार ने हरियाणा के अंदर नए आयाम स्थापित किए है | हरियाणा सरकार बनने के बाद जब मै पहली बार यहाँ आया था तब मैंने देखा कि समस्त गरीब लोग, अनुसूचित जाति के लोग व पिछड़े लोग बहुत खुश थे कि बिना रिश्वत के घर में दो-दो बच्चो की नौकरिया लग गई है | एक समर्पित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने मिलकर पारदर्शी वातावरण लाने का काम किया है | हमारे देवतुल्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो समर्पण भाव से देश को विकास की ओर बढ़ा रहा है वो अपनी तन्ख्याँ भी गरीब बच्चो की पढाई में लगा देते है और सुबह 6 बजे माँ का देहांत होता है 9 बजे अंतिम संस्कार होते है और 10 बजे कबिनेट की बैठक कर 11 बजे वन्दे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने का काम करता है ऐसे है हमारे देश के प्रधानमंत्री वहीं दूसरी तरफ जब कांग्रेस की सरकार थी वह अपने परिवार की सेवा में ही लगी रहती थी बाकी ओर सरकार भी रही है तो उन्होंने घोटाले इतने किए है कि जेल तक का भ्रमण कर आए है लेकिन हम भाजपा सरकार को कह सकते है कि जो सरकार केंद्र व राज्य में चल रही है ये गरीबो की सरकार है | केंद्र सरकार ने देश के हर गरीब लोगो के लिए 5 लाख का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उनके स्वास्थ्य की ओर ध्यान दिया है | केंद्र व राज्य सरकार लोगो को हर सुविधा देने का काम कर रही है चाहे महापुरुषों के सम्मान की बात हो उनके भवनों के निर्माण की बात हो या जयंती की बात हो | मोदी जी ने लाल किले में संकल्प लिया था कि जो भी झुग्गी झोपडी में रहते हो उनको मकान बनवाकर दूंगा और उस मकान में आज शौचालय, नल, लाईट सब कुछ है |
इसी कड़ी में पटौदी से विधायक एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता ने संबोधित करते हुए बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह भारतीय जनता पार्टी व क्षेत्र के लोगों का भरोसा नहीं टूटने देंगे । पहले सिर्फ सुनाई देता था कि राम मंदिर बनेगा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटेगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने बड़े कार्य कर दिखाएं । यही नहीं अनेकों ऐसे कार्य हैं जिन्हें आज तक कोई नहीं कर पाया है और यही कारण है कि पूरे देश की जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहती है। हमे मिलकर 400 सीटों का लिया हुआ लक्ष्य प्राप्त करना है और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ दिलानी है । पिछड़ी और दलित जातियों ने 70 सालों में यह देख लिया है कि जातिगत राजनीति के नाम पर उन्हें केवल बलि का बकरा बनाया जाता है।
अंबाला लोकसभा प्रत्याशी श्रीमति बंतो कटारिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताए की कांग्रेस को सिर्फ एक परिवार और एक वर्ग विशेष के वोट बैंक की ही चिंता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प लिया है कि अगर आप तीसरी बार उन्हें मौका देते हैं तो 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की और कदम बढ़ाए जाएंगे और वो भारत बनाया जाएगा जो समृद्ध भी होगा और जहां हर घर में खुशहाली होगी इसी दौरान कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी श्री नवीन जिंदल ने भी जनसभा को संबोधित किया । कार्यक्रम में कृषि मंत्री माननीय कंवर पाल गुर्जर जी, जिला अध्यक्ष अम्बाला मंदीप राणा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित कुमार, सुभाष सुधा, पूर्व विधायक बलवंत साढ़ौरा, पूर्व विधायक धर्म सिंह, अमित बाजीगर सरपंच, कंवरजीत कर, राजेश, पार्षद जसविन्द्र सिंह, श्रीमति रजनी देवी चेयरमैन, रमेश पाल, गोल्डी सैनी, ज्ञान चंद, रामपाल पाली, सुनील कुमार, कमलजीत, अशोक सैनी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री सुलतान अरजाना व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |