*भव्य को हरियाणा का मंत्री बनाने के लालच में फंसे कुलदीप बिश्नोई, प्रचार में उतरे, मिलेगा मंत्रिपद या रहेंगे ढाक के तीन पात*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*भव्य को हरियाणा का मंत्री बनाने के लालच में फंसे कुलदीप बिश्नोई, प्रचार में उतरे, मिलेगा मंत्रिपद या रहेंगे ढाक के तीन पात*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- जब तक सांस है तब तक आस है इस कहावत में बुरी तरह फंस चुके हैं कुलदीप बिश्नोई। कांग्रेस में मिला बड़ा रूतबा कुलदीप बिश्नोई को हजम नही हुआ तो राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस में बगावत करके भाजपा में शामिल हो गये। सोचा होगा भाजपा पार्टी भी कांग्रेस की तरह उन्हें सिर आंखों पर बिठाकर संगठन में बड़ा ओहदा देगी परन्तु मिले *ढाक के तीन पात* भाजपा ने राजस्थान में कुलदीप और भव्य का भरपूर उपयोग किया लेकिन जब हरियाणा मन्त्रिमण्डल में फेरबदल हुआ तो बाप- बेटे का नाम दूर दूर तक नही था। दोनो बेचारे मायूस होकर घर बैठ गए और समर्थकों के अरमानों पर पानी फेर दिया। भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में फिर वही चाल चली है।ऐसे चरचे है की भाजपा हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के बाद नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई एकाएक फिर क्यो एक्टिव हो गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद कुलदीप बिश्ननोई के विधायक बेटे भव्य को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। बदले में पार्टी की ओर से यह शर्त रखी गई है कि उन्हें भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला के समर्थन में सड़कों पर उतरकर वोट मांगने होंगे।