सोनीपत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली ने भरा नामांकन, पूर्व सीएम खट्टर ने दीपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनीपत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली ने भरा नामांकन, पूर्व सीएम खट्टर ने दीपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज*
,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/ सोनीपत ;- पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 10 लोकसभा सीटें हारने का दर्द नहीं था, बल्कि रोहतक व सोनीपत की दोनों सीट हारने का दर्द था। यह दोनों सीट इस बार भी भाजपा ही जीतेगी। दीपेंद्र हुड्डा के राज्यसभा में तीन वर्ष बचे हुए हैं इसलिए उसे वही रखना है। वह शुक्रवार को सोनीपत में भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली का नामांकन दाखिल करवाने से पहले आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हुड्डा पिता-पुत्रों पर तंज कसा। मनोहर लाल ने कहा कि दीपेंद्र राज्यसभा सदस्य हैं और उनके अभी तीन साल बाकी है तो ऐसे में उन्हें अभी और राज्यसभा सांसद ही रखना है। मनोहर लाल ने सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कहा कि वह कहते हैं कि वह आपके भाई हैं। लेकिन वह राहुल गांधी के भाई हैं जबकि मोहनलाल बड़ौली मोदी के भाई हैं। मनोहर लाल ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में जो काम रुके हुए थे, उन्हें मोदी सरकार ने पूरा किया। इसके अलावा कुछ बड़े निर्णय लिए जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बने और भारत की दुनिया में स्थिति मजबूत हुई। नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया, जिसके बाद कश्मीर समेत पूरे देश का आत्मविश्वास बढ़ा है। कांग्रेस के समय में आए दिन जवान शहीद होते थे, लेकिन अब कोई आंख उठाकर देखता है तो उसे सबक सिखाया जाता है। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दी है। कांग्रेस राज में टुकड़े टुकड़े गैंग हावी था, लेकिन अब नक्सलवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा के जजपा से प्रदेश प्रवक्ता बबीता दहिया अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुई हैं। उनके साथ आए सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।