पानीपत SP के पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश, NCR में पेट्रोल से चलने वाले 15 और डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने वाहन को किया जाए जब्त!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत SP के पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश, NCR में पेट्रोल से चलने वाले 15 और डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने वाहन को किया जाए जब्त!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत;- हरियाणा के पानीपत जिले में पेट्रोल से चलने वाले 15 साल और डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने वाहनों को जब्त किया जाएगा। इसके लिए पुलिस योजना तैयार कर रही है। एसपी ने यातायात पुलिस को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें जीटी रोड पर बाबरपुर, सिवाह व समालखा कैराना बार्डर और रोहतक रोड के पास तैनात रहेगी।उन्होंने बताया स्थानीय 4 पहिया तथा 2 पहिया वाहनों की भी सघन जांच की जाएगी।