हरियाणा के बजट सत्र में अभय चौटाला सहित कई कांग्रेसी विधायकों ने MLA मामन खान पर लगी यूएपीए के खिलाफ उठाई आवाज़!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के बजट सत्र में अभय चौटाला सहित कई कांग्रेसी विधायकों ने MLA मामन खान पर लगी यूएपीए के खिलाफ उठाई आवाज़!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा विधानसभा बजट के दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला, विधायक किरण चौधरी, विधायक जगबीर मलिक, विधायक शमसेर सिंह गोगी और विधायक बी बी बत्रा ने कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर पर यूएपीए लगाने के विरोध में जोरदार आवाज़ उठाई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यूएपीए देश द्रोहियों पर लगाई जाती है। लेकिन हरियाणा में सरकार एक विधायक पर यूएपीए लगा रही है, जो पहले ही जमानत पर बाहर है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में लगभग 200 लोगों के ऊपर यूएपीए लगाया हुआ है। लेकिन हरियाणा सरकार हरियाणा के विधायक पर यूएपीए लगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन धाराओं में विधायक की पहले ही जमानत हो चुकी है उन्हीं को अवलोकन कर 6 महीने बाद यूएपीए की धारा जोड़ी गई है जो सरासर ग़लत है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक मामन खान को सरकार मुस्लिम होने की वजह से टारगेट कर रही है। जो विधायक पहले ही जमानत पर है उस विधायक के खिलाफ 6 महीने बाद यूएपीए की धारा जोड़ने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि विधायक मामन खान को पहले ही बेकसूर और नाजायज फसाया गया है। वो सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की जांच कर इस पर विचार किया जाए। वहीं अन्य विधायकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विधायक मामन खान पर लगाई गई यूएपीए की धारा गलत है, जो आतंकवादियों और देशद्रोहियों पर लगाई जाती है। वो सरकार से मांग करते हैं कि इस पर विचार कर लगी धारा को हटाया जाए।