Monday, December 23, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*पटौदी MLA जरावता ने विधानसभा बजट सत्र में उठाया 1810 एकड़, 1128 एकड़ एवं 912 एकड़ जमीन का मुद्दा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*पटौदी MLA जरावता ने विधानसभा बजट सत्र में उठाया 1810 एकड़, 1128 एकड़ एवं 912 एकड़ जमीन का मुद्दा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में चल रहे बजट सत्र के दुसरे दिन विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने 1128 एकड़ एवं 912 एकड़ जमीन का मुद्दा उठाया कि 1128 एकड़ जमीन के किसानो के साथ पूर्व सरकार ने 2011 में अवार्ड के समय किसानो के साथ धोखा किया था | सम्बंधित विभाग एचएसआईआईडीसी ने जो कुल राशी 968 करोड़ बनती थी उसमे से 200 करोड़ राशी ही बैंक में डाली और एक सप्ताह के अन्तराल के बाद ही उस राशी में से 170 करोड़ रुपए निकाल लिए इसलिए 2011 से अब तक का 1128 एकड़ जमीन का मुआवजा एवं ब्याज दिया जाए तथा 912 एकड़ में से 445 एकड़ जमीन के गैप अमाऊंट देने की बात कही वहीं 27 एकड़ जमीन को रिलीज करने की बात कही । जरावता ने बताया कि पिछली सरकार के मुकाबले ज्यादा नौकरिया भाजपा सरकार में मिली है पहले युवाएं पर्ची देकर जमीने बेचकर नौकरिया हासिल करते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के होते हुए आज नौजवानो को मेरिट के आधार पर नौकरिया दी जा रही है | सत्ताए आती-जाती रहती है लेकिन व्यवस्था नहीं बदलती | किसान की बात करे तो हर किसान को चाहे वो किसी भी जाति का हो या किसी भी धर्म का हो भाजपा सरकार ने सबको ‘किसान सम्मान निधि’ में जोड़ा और सभी किसानो को माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने न्याय देने का काम किया | पहले किसानो की जमीने छीनी जाती थी लेकिन आज रामराज्य है अब किसानो को सभी योजनाओ का फायदा व मुआवजा मिल रहा है यही रामराज्य की परिकल्पना है उन्होंने कबीर दोहा बोलकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सकल हंस में राम राज्य, राम बिना कोई धाम नहीं | विधानसभा में राज्यपाल महामहिम के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए जरावता ने कहा की 1810 एकड़ 1128 एकड़, 2200 एकड़, 912 एकड़, 162 एकड़, नखडोला के लुहारो की जमीनों को मुक्त करने, कासन गाँव की रिहायसी बस्ती को अधिग्रहण व मुक्त करने और नाहरपुर के मुआवजा वापसी बारे में मुख्यमंत्री से एक कमेटी बनाने की मांग की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!