हिसार, गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा विभागाध्यक्ष से दुर्व्यवहार मामले को लेकर कमेटी गठित/ एक सप्ताह देगी रिपोर्ट!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार, गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा विभागाध्यक्ष से दुर्व्यवहार मामले को लेकर कमेटी गठित/ एक सप्ताह देगी रिपोर्ट!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष की तरफ से विभाग के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर लगाए धक्का मुक्की व दुर्व्यवहार के आरोप मामले में एक कमेटी का गठन किया गया है। तीन सदस्यीय यह कमेटी इस मामले में एक सप्ताह में अपनी अंतरिम रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार तीन सदस्यीय इस कमेटी में डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. देवेंद्र कुमार, डीन ऑफ काॅलेजिस प्रो. संजीव कुमार व गर्ल्स हॉस्टल की चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी को शामिल किया गया है।
इससे पहले कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष ओपी सांगवान ने विश्वविद्यालय प्रशासन को एक शिकायत दी। इस शिकायत के मुताबिक उन्होंने आरोप लगाया कि एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत सुनील नांदल ने दो बार कार्यालय के कार्य करने से मना कर चुके हैं। साथ ही धमकी भी दी कि जो होता है कर लो। इसके अलावा 5 जनवरी को वह अपने कार्यालय के बाहर शौचालय में जाने लगे तो सुनील नांदल पीछे से आए और शौचालय की कुंडी बंद करने का प्रयास किया। इस दौरान सुनील नांदल ने उनके साथ धक्का मुक्की की और प्रमोशन न होने पर देख लेने की धमकी भी दी। अन्य स्टाफ ने मामले में बीच बचाव किया। इसके शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एसोसिएशन प्रोफेसर को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया। शिकायत के आधार फिलहाल एसोसिएशन प्रोफेसर को निलंबित किया है। साथ ही मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई है, जो एक सप्ताह में अंतरित रिपोर्ट देगी। विश्वविद्यालय में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। -प्रो. विनोद छोकर, रजिस्ट्रार, जीजेयू