हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक का मुख्य मुद्दा, हरियाणा लोकसभा चुनाव में कैसे खिलेंगे 10 कमल और कैसे लगेगी हरियाणा में खट्टर सरकार की हैट्रिक*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक का मुख्य मुद्दा, हरियाणा लोकसभा चुनाव में कैसे खिलेंगे 10 कमल और कैसे लगेगी हरियाणा में खट्टर सरकार की हैट्रिक*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में एक ही मुद्दा था हरियाणा लोकसभा चुनाव में 10 कमल कैसे खिलेंगे और कैसे हरियाणा में खट्टर सरकार की हैट्रिक लगेगी। मिशन 2024 को लेकर हरियाणा भाजपा संगठन और सरकार ने विपक्षी दलों के दावं पेंच फेल करने के लिए गांव-गांव तक पहुंचना शुरू कर दिया है। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल भी आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने की तैयारी में जुट गए हैं। बीजेपी भी अपनी तैयारियों को और धार देने में लगी हुई है। बीजेपी ने हरियाणा में मिशन 10 के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी खट्टर की अगुवाई में अपने संगठन और कार्यकर्ताओं के जरिए गांव-गांव और घर-घर तक दस्तक दे रही है। खास बात यह है कि जनता से सीधे संवाद करने के लिए पार्टी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू कर रखी है। इस यात्रा को चुनाव से पहले बीजेपी के सबसे महत्वपूर्ण जनसंपर्क अभियान के तौर पर देखा जा रहा है यानि कि भाजपा ने अपना ब्रह्मास्त्र चला रखा है। इस अभियान के तहत बीजेपी नए लाभार्थियों को जोड़ने और पुराने को अपने साथ लाने पर काम कर रही है। इस विकसित भारत यात्रा के जरिए भाजपा अपनी चुनावी तैयारियों को परखने के साथ साथ प्रदेश वासियो के मूड को भी भांपना चाह रही है।