सेल्फी के चक्कर में जान लगी दाव पर
रिपोट-प्रवीन कु शर्मा कान्हा की नगरी वृंदावन में राधारानी मन्दिर पर श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ सेल्फी लेना दो युवतियों के लिए काफी आत्मघाती कदम साबित हुआ। सेल्फी लेने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और और वह गिर पड़ीं। दोनों को अचेत और घायल अवस्था में निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेने के दौरान चोट खाकर गिरने वाली दोनों युवतियां लश्कर ग्वालियर की रहने वाली हैं। दोनों का बैलेंस बिगड़ने पर वह मंदिर से नीचे आकर गिरने से उनकी हालत बिगड़ी है। अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है।
गोकुल गांव में नंदबाबा के घर लाला के जन्म की खुशी में नंदोत्सव की तैयारियां शुरू होने लगी हैं। तीन दिवसीय महोत्सव में छठ पूजन, जन्माष्टमी और नंदोत्सव के कार्यक्रम होंने हैं। इसी के चलते बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे, बूढ़े और जवान मथुरा में महोत्सव मना रहे हैं। हर तरफ उल्लास का वातावरण है।