दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक कोरोना के नए केसों में लगातार इजाफा, बढ़ते मामलों के बीच SC का बड़ा फैसला, वकीलों को वर्चुअली पेश होने की छूट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक कोरोना के नए केसों में लगातार इजाफा, बढ़ते मामलों के बीच SC का बड़ा फैसला, वकीलों को वर्चुअली पेश होने की छूट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- देश में कोरोना फिर से अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक नए केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बुधवार को कोविड 19 के 4,435 नए मामले दर्ज किए, जो 163 दिनों (पांच महीने और 13 दिन) में एक दिन में मामलों में आई सबसे बड़ी छलांग है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 23,091 हो गई। पिछले साल 25 सितंबर को कुल 4,777 मामले दर्ज किए गए थे।
इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वकीलों को वर्चुअली पेश होने की छूट दी। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वकील वर्चुअली सुनवाई के लिए पेश हो सकते हैं। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमें अखबारों के माध्यम से पता चला है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वकील हाइब्रिड मोड से सुनवाई में शामिल हो सकते है।