IAS राजेश खुल्लर की वापसी से हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत कई अधिकारियों का घट सकता है वजूद?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
IAS राजेश खुल्लर की वापसी से हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत कई अधिकारियों का घट सकता है वजूद?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के पूर्व प्रधान सचिव IAS राजेश खुल्लर की हरियाणा सरकार में वापसी से अनेको अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। खुल्लर के विदेश प्रतिनियुक्ति के बाद हरियाणा CMO के कई अधिकारी अपने आप को खुल्लर की तरह समझने लगे गए थे या यह कहें कि वह मुख्यमंत्री की नजरों में खुल्लर जैसा बनना चाहते थे लेकिन बन नही पाए। जैसे ही राजेश खुल्लर की वापसी की खबर आई तो बहुत से IAS अधिकारी खुश हुए लेकिन cmo में बैठे अधिकारियों में खुसर- फुसर होने लग गयी है कि खुल्लर को कौन सा विभाग मिलेगा ACS, FCR लगेगा या सीधा CS या फिर चीफ प्रिंसीपल सेक्रेटरी टू CM लगेगा? एक बात साफ है राजेश खुल्लर CM मनोहरलाल का खासमखास है औऱ एक रणनीति के तहत हरियाणा सरकार में उनकी वापसी हुई है! इसमें किसी तरह का कोई शक नही पूर्व प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की हरियाणा में ज्वाइनिंग के बाद CM खट्टर IAS खुल्लर को ही ज्यादा महत्व देंगे, क्योंकि राजेश खुल्लर में है दम?*