पंजाब कैडर की IPS कंवरदीप कौर हो सकती चंडीगढ़ की नई SSP!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब कैडर की IPS कंवरदीप कौर हो सकती चंडीगढ़ की नई SSP!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- माना जा रहा है कि चंडीगढ़ में SSP के पद शीघ्र भरा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है चंडीगढ़ के नए SSP का चार्ज जल्द ही सीनियर IPS कंवरदीप कौर को मिल सकता है। बता दें 13 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आदेश करते हुए चंडीगढ़ के 2009 बैच के IPS अधिकारी कुलदीप चाहल को चंडीगढ़ SSP पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह फिलहाल SSP ट्रैफिक मनीषा चौधरी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। बता दें कि कुलदीप चाहल को रिलीव किए जाने के बाद पंजाब सरकार सहित विरोधी पार्टियों ने भी काफी सवाल उठाए थे। इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पंजाब सरकार से IPS अधिकारियों का पैनल मांगा गया था। पैनल में अखिल चौधरी, संदीप गर्ग, भागीरथ मीना और कंवरदीप कौर सहित अन्य IPS अधिकारियों के नाम है। इनमें से SSP फिरोजपुर कंवरदीप कौर का नाम सब से आगे चल रहा है।
मूल रूप से चमकौर साहिब तहसील निवासी कंवरदीप कौर इससे पहले कपूरथला, फाजिल्का व मलेरकोटला में भी बतौर एसएसपी सेवाएं निभा चुकी हैं।