Sunday, December 22, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा के पूर्व CPS बक्शीश सिंह विर्क ने असन्ध क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर मन्त्री रणजीत सिंह से की मुलाकात, मन्त्री ने मौके पर किया समाधान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पूर्व CPS बक्शीश सिंह विर्क ने असन्ध क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर मन्त्री रणजीत सिंह से की मुलाकात, मन्त्री ने मौके पर किया समाधान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के पूर्व CPS व पूर्व MLA बक्शीश सिंह विर्क ने असन्ध क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर बीते कल मन्त्री रणजीत सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की थी। विर्क ने मन्त्री को बताया कि बाहरी कॉलोनीयो में पहले से ही अनेको घरों में मीटर लगे हुए हैं और जब कोई नया कनेक्शन लेने के लिए जाता है तो उसकी फ़ाइल रिजेक्ट कर दी जाती है। इसलिए लोग बिजली चोरी करते हैं। विर्क ने कहा लोगो को यदि मीटर मिल जाए तो बिजली चोरी भी रुक जाएगी और सरकार को पैसा भी आएगा। बिजली मन्त्री रणजीत सिंह ने संज्ञान लेते हुए तुरंत S E करनाल को आदेश दिए और कहा जो उपभोक्ता मीटर अप्लाई करता है उसे कनेक्शन दिया जाय। मन्त्री की कार्यवाही से खुश होकर पूर्व CPS ने मौके पर ही समाधान करने के लिए बिजली मन्त्री रणजीत सिंह का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!