हरियाणा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की कार्यप्रणाली से पंचकूला के काम न करने वाले अधिकारियों में भय का माहौल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की कार्यप्रणाली से पंचकूला के काम न करने वाले अधिकारियों में भय का माहौल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया कि पंचकूला के विकास के लिए शुरू किए 7 सरोकारों की जिला प्रशासन के साथ गहन समीक्षा की है। गुप्ता ने बताया कि बुधवार को विधान सभा सचिवालय में आयोजित शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में जिले के नियंत्रित क्षेत्रों में हुए निर्माण पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने, स्लम और अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज करने, शहर को नशामुक्त करने, यातायात नियमों के लिए सख्ती, प्रदूषण नियंत्रण और प्लास्टिक के प्रयोग पर शिकंजा कसने के लिए भी व्यापक योजना बनाई गई है। शहर में घूमने वाले लावारिस पशुओं और कुत्तों को हटाने के लिए भी निर्देश जारी हुए हैं। विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि पंचकूला की विशिष्ट पहचान बनाने के लिए यहां 7 सरोकार शुरू किए गए हैं। इनमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के साथ-साथ आम नागरिकों की भूमिका भी सुनिश्चित की गई है। इसमें जिला प्रशासन के कुछ विभाग सीधे कार्रवाई करते हैं तो कुछ विभाग जागरूकता मुहिम चला योगदान करते हैं। गुप्ता ने बताया काम को लेकर जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स की गई है। यदि कोई अपराध होता है तो उस क्षेत्र के SHO/ चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया जाएगा। यदि अवैध निर्माण या एनक्रोचमेंट होती है तो निगम के अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने बताया इस तरह से अन्य विभागों में भी कोई कमी पाई जाती है तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।