हरियाणा कृषिमंत्री दलाल ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया आदमपुर की जीत ने बढ़ाया भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल*
*हरियाणा कृषिमंत्री जेपी दलाल व सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कृषिमंत्री दलाल ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया आदमपुर की जीत ने बढ़ाया भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा कृषिमंत्री दलाल ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया आदमपुर में भाजपा की जीत ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि यह जीत 2024 का ट्रायल था। कांग्रेस प्रत्याशी की हार पर उन्होंने कहा कांग्रेस गुटबाजी से अभी भी बाहर नही निकली बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। उन्होंने कहा अब हरियाणा में सिर्फ हुड्डा कांग्रेस रह गयी है यही कांग्रेस की हार का कारण है। उन्होंने बताया भाजपा ने बड़ी खामोशी के साथ आदमपुर उपचुनाव जीतने की चुनावी रूपरेखा तैयार की थी जिससे हम चुनाव जीते और विरोधियों की बोलती बंद दी। दलाल ने कहा आदमपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य को जिताने की लिए सभी बड़े छोटे भाजपा नेताओं ने पूरी मेहनत की थी। जिसका परिणाम यह रहा की आदमपुर में पहली बार कमल खिला। उन्होंने कहा आदमपुर का रण 2024 से पहले की एक रिहर्सल था जिसमे हमे कामयाबी मिली अब 2024 में भी कामयाबी मिलनी पक्की है। केंद्रीय नेतृत्व ने आदमपुर की जीत के बाद जेपी दलाल को जीत का पूरा श्रेय दिया हैं।केंद्रीय नेतृत्व की शाबाशी के बाद जेपी दलाल के विरोधियों की बोलती बंद हो गयी है?