47 वर्ष की उम्र में युवा नेता बिक्रम शाह ने 70% अंक प्राप्त कर हासिल की स्नातक उपाधि, अब करेंगे कांग्रेस की टिकट लेने का प्रयास*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
47 वर्ष की उम्र में युवा नेता बिक्रम शाह ने 70% अंक प्राप्त कर हासिल की स्नातक उपाधि, अब करेंगे कांग्रेस की टिकट लेने का प्रयास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय) ;- पानीपत युवा कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह के पुत्र बिक्रम शाह ने 70% अंक प्राप्त कर अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है । स्नातक की उपाधि प्राप्त करनेेे से अति उत्साहित हुए विक्रम शाह अब आगामी 2024 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट के लिए प्रयास करेंगे ।
बिक्रम ने युवाओं को प्रेरित करतेेे हुए कहा राजनीति में पढ़े लिखे लोगो को आगे आना चाहिए तथााा चुनाव लड़ने हेतु उम्मीदवार को कम से कम ग्रेजुएट तो होना ही चाहिए । उन्होंने कहा राजनीति में पढ़े लिखे लोग होंगे तो देश को फायदा होगा । 1996 में उनके पिता श्री बलबीर पाल शाह चुनाव हार गए थे । इसके बाद पारिवारिक परिस्थितियां ऐसी बनी कि उनके ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारी आ गयी, जिस वजह से उन्हें ग्रेजुएशन बीच मे ही छोड़नी पड़ी । ग्रेजुएट न होने की वजह से वे पिछले चुनावों में टिकट आवेदन की हिम्मत नही जुटा पाए क्योंकि अंडर ग्रेजुएट के टैग के साथ वे जनता का प्रतिनिधित्व नही करना चाहते थे । उनके पिता पूर्व मंत्री श्री बलबीर पाल शाह भी B.Sc ग्रेजुएट है ।