क्या हरियाणा की खट्टर सरकार आदमपुर उपचुनाव में बनाएगी हार की हैट्रिक या कांग्रेस व इनैलो को चटायेगी धूल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
क्या हरियाणा की खट्टर सरकार आदमपुर उपचुनाव में बनाएगी हार की हैट्रिक या कांग्रेस व इनैलो को चटायेगी धूल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ/हिसार ;- वर्तमान खट्टर सरकार व हरियाणा भाजपा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के खाते में लगातार 2 बार विधानसभा उपचुनाव हारने का टिक्का लगा हुआ है यदि सरकार व भाजपा पार्टी मेहनत करे तो इस बार आदमपुर उपचुनाव में हार का दाग धूल सकता है अन्यथा भाजपा की हार की हेट्रिक बन जायेगी। वैसे तो हार का दाग धुलने का श्रेय भाजपाई नेताओं को नही जाएगा बल्की यह भजनलाल परिवार के रसूख को जाएगा। क्योंकि आदमपुर की जनता आज भी स्वर्गीय भजनलाल का अपने ऊपर परोपकार मानती हैं इसलिए हमेशा उनके परिवार को अपना समर्थन देकर विजयी बनाती है। अबकी बार कुलदीप बिश्नोई का बेटा भाजपा के चुनाव चिन्ह पर उपचुनाव लड़ रहा है। कोई शक नही की जनता इस बार भी भव्य को अवश्य जीताने का काम करेगी। कांग्रेस के जेपी व इनैलो के कुरड़ाराम भी लोकप्रियता कम नही आंकी जा सकती है इन दोनों ने कड़ा मुकाबला देने के लिए कमर कसी हुई हैं। फिर भी परिणाम भव्य के हक में आने की संभावना है। सीएम खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष धनखड, चुनाव प्रभारी जेपी दलाल तथा अन्य सभी नेता जनता के बीच जाकर आदमपुर चुनाव की जीत को लेकर बड़ी बड़ी डींगे मरेंगे। सरकार व भाजपा पार्टी जीतने के बाद बड़े बड़े ब्यान जारी करेगी। जबकि वास्तविकता में जीत की परिस्तिथियाँ और कारण कुछ और ही होंगे। खट्टर सरकार व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को यदि पार्टी व सरकार की लोकप्रियता का सही आंकलन करना है तो अपने बरसो पुराने व पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के बीच जाएं तो असलियत का पता चल जाएगा की किस हालात में सरकार व पार्टी पहुंच चुकी है औऱ कार्यकर्ताओं के मन मे क्या चल रहा है।