हरियाणा पूर्व CM हुड्डा का कांटा निकालने के लिए रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी व शैलजा ने गुपचुप तरीके से पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के मुखिया मधुसूदन मिस्त्री को करायी शिकायत दर्ज!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पूर्व CM हुड्डा का कांटा निकालने के लिए रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी व शैलजा ने गुपचुप तरीके से पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के मुखिया मधुसूदन मिस्त्री को करायी शिकायत दर्ज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/दिल्ली;- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस में घमासान जारी है। शैलजा के बाद अब पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बाकी नेताओं में भी खींचतान शुरू हो गई है। नियुक्ति विवाद को लेकर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई गई है। राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी व शेलजा ने गुपचुप तरीके से पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के मुखिया मधुसूदन मिस्त्री से शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही हुड्डा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में कहा है कि हरियाणा से आने वाले जो PCC सदस्य कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोट डालेंगे, उनमें ज्यादातर हुड्डा के समर्थक शामिल हैं। राज्य में अन्य नेताओं की अनदेखी हुई है। हालांकि पूर्व CM की ओर से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की शिकायत पर पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के मुखिया मधुसूदन मिस्त्री ने जांच के लिए समय मांगा है। शिकायत के बाद अब हरियाणा में 20 सितंबर को होने वाली बैठक को लेकर भी संशय बन गया है। यह बैठक पहले 19 सितंबर को होनी थी।
INC अध्यक्ष पद का चुनाव अगले महीने 17 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है।