चंडीगढ़ प्रशासन मे होम सेक्रेटरी और डीसी की शक्तियों को कमजोर करने की साजिश!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ प्रशासन मे होम सेक्रेटरी और डीसी की शक्तियों को कमजोर करने की साजिश!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़,यूटी मे हरियाणा और पंजाब सरकार अपने आईएएस अधिकारी डेपुटेशन पर भेजती है।चंडीगढ़ मे होम सेक्रेटरी और डीसी का पद हमेशा हरियाणा के आईएएस को ही दिया जाता है जो की बहुत ही अहम माना जाता है।परंतु कुछ दिनों से चंडीगढ़ प्रशासन यूटी मे अपना वर्चस्व बढ़ाने और अपना अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। यूटी चंडीगढ़ मे आज की मौजूदा स्तिथि यह है कि एजीएमयूटी बहुत ही मजबूत हो गया है।आज चंडीगढ़ प्रशासन में यूटी के सात आईएएस अधिकारी तैनात है जब की पंजाब के तीन और हरियाणा के सिर्फ दो आईएएस ही यूटी चंडीगढ़ मे पद संभाले हुए है । इस जून माह के अंदर यूटी कैडर के सीनियर आईएएस अजय कुमार सिंघला और यूटी कैडर के आईएएस संजय कुमार झा ने चंड़ीगढ़ यूटी में जॉइन कर लिया है।चंडीगढ में अब होम सेक्रेटरी ,फाइनेंस सेक्रेटरी, डिप्टी कमिश्नर और एम सी कमिश्नर के अलावा सभी डिपार्टमेंट्स पर यूटी कैडर का ही कंट्रोल होगा। होम सेक्रेटरी और फाइनेंस सेक्रेटरी के पास ही जहाँ पहले महत्वपूर्ण विभाग होते थे ,वहीं अब यूटी कैडर के ऑफिसर्स के पास ही दे दिए गए हैं। डीसी की शक्तियों को कमजोर करते हुए उनसे एक्साइज & टेक्सेशन विभाग लेकर यूटी केडर के अधिकारी को दे दिया है।स्मरण रहे चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के अधिकारियो की नियुक्ति रेशो 60-40 की रही है।परंतु इस समय पंजाब, हरियाणा के आईएएस की संख्या दोनों को मिलाने पर भी यूटी केडर की संख्या से कम है।इस स्तिथि को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्रिय ग्रहमंत्री को पत्र लिख कर विरोध भी किया है।निजी सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ दिन पहले हरियाणा सरकार ने यूटी चंडीगढ़ प्रशासन को सचिव पद के लिये अपने एक आईएएस अधिकारी का नाम भेजा था जबकि चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने यूटी के आईएएस अधिकारियो को लगाने के चक्कर में हरियाणा के आईएएस के नाम पर आधारहीन प्रश्नचिन्ह लगा कर हरियाणा सरकार को वापिस भेज दिया था।