Sunday, December 22, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

पत्रकारो के समक्ष रोहतक सांसद का पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर जबरदस्त हमला, कहा ग्रोवर सिर्फ एक अड़ंगाबज!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पत्रकारो के समक्ष रोहतक सांसद का पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर जबरदस्त हमला, कहा ग्रोवर सिर्फ एक अड़ंगाबज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक;- गत दिवस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा पहरावर जमीन को लेकर रोहतक के भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने अपनी ही पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर कटाक्ष किया। पहरावर जमीन संबंधी सवाल पर डा. शर्मा ने कहा कि मनीष ग्रोवर का अड़ंगा बंद नहीं हो सकता, लेकिन अब मामला उनसे ऊपर जा चुका है। सीएम मनोहर लाल खुद इस मामले को देख रहे हैं। हाईकमान से बैठक में भी जमीन देने पर मंजूरी मिल चुकी है। जमीन देने का काम चंद मिनटों में होने संबंधी अपने बयान के बारे में पूछे जाने पर अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार अधिक से अधिक समय के लिए जमीन लीज पर देने का प्रयास कर रही है, इसलिए समय लगेगा।
पहरावर जमीन को लेकर बोलते हुए सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि हाई कमान से हुई बैठक में तय हुआ था कि कमेटी बनाकर जमीन दिलाई जाएगी। वह जमीन संस्था की है और संस्था की रहेगी। अब सरकार लीज को बढ़ाने का काम करने पर फोकस कर रही है। अब तकनीकी स्तर पर जो दिक्कत हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा। डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की 10 साल तक सरकार में थे और सीएम होते हुए भी रोहतक की दशा नहीं सुधार पाए। अगर वे व्यवस्था बेहतर करते तो यह स्थिति आनी भी नहीं चाहिए थी। अब उन्हें सवाल नहीं उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!