हरियाणा में पीजीटी अध्यापकों की कमी होगी पूरी,1230 टीजीटी अध्यापक प्रमोशन के बाद बने PGT*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में पीजीटी अध्यापकों की कमी होगी पूरी,1230 टीजीटी अध्यापक प्रमोशन के बाद बने PGT*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में लंबे समय से PGT टीचर की अब कमी पूरी हो जाएगी।क्योकि सरकार ने लगभग तीन महीने के बाद सुध लेते हुए वैशाखी के अवसर पर अध्यापकों को तरक्क़ी का तोहफा देकर PGT बना दिया है। हरियाणा शिक्षा विभाग में तैनात 1230 टीजीटी अंग्रेजी और एसएस मास्टरों को पदोन्नति का तोहफा मिल गया है। अब ये टीजीटी राजपत्रित अधिकारी यानि पीजीटी के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। इनकी पदोन्नति के साथ ही प्रदेश में इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषयों के टीचरों की कमी भी काफी हद तक पूरी हो जाएगी और ये पीजीटी इन विषयों के बच्चों को शिक्षा दे पाएंगे। प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत करीब 1230 टीजीटी की अंग्रेजी व एसएस मास्टर से पीजीटी पद के विभिन्न विषयों अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान सहित समाज शास्त्र के पद पर पदोन्नति होनी थी। जिसे लेकर तमाम प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। काफी लंबे इंतजार के बाद 12 जनवरी 2022 को विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक में इनकी पदोन्नति को मंजूरी भी प्रदान कर दी गई थी, मगर तीन माह का समय बीतने के बाद भी टीजीटी अंग्रेजी के शिक्षकों को पीजीटी अंग्रेजी सहित अन्य विषय के पदों पर पदोन्नति प्रदान नहीं की गई थी।
इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि इन शिक्षकों से अलग कुछ अन्य टीजीटी, जो पदोन्नति सर्विस नियमों को पूरा नहीं करते, वह बाधा बन रहे थे। जिसके चलते फाइल शिक्षा मंत्री और निदेशालय के बीच घूम रही थी। जबकि विभाग अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका था। बावजूद इसके इन टीजीटी को पदोन्नति नहीं मिल रही थी। पात्र शिक्षकों ने कई बार निदेशक शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्री से मुलाकात की गई थी। साथ ही उन्हें अनुभवहीन टीजीटी की सूची बारे भी अवगत करवाया गया था। इसके बाद ही सरकार और विभाग हरकत में आया था। जिसका परिणाम है कि सरकार ने गहन मंथन के बाद अब इन पात्र टीजीटी की पदोन्नति सूची जारी कर दी है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधू का कहना है कि इन पदोन्नतियों से उपरोक्त विषयों के अध्यापकों की चलती आ रही कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। सरकार को चाहिए कि जल्द ट्रांसफर ड्राइव के माध्यम से इन अध्यापकों को विद्यालयों में स्थायी नियुक्तियां प्रदान करें।