Monday, December 23, 2024
Latest:
अम्बालाउत्तर प्रदेशकरनालकारोबारगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीजिंदझज्जरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़यमुना नगरराज्यरेवाड़ीरोहतकसिरसास्वास्थ्यहरियाणा

पंचकूला हाईप्रोफाइल बैठक में भाजपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री की मौजूदगी में विधायको, नेताओ का गठबंधन सरकार में फैले भ्रष्टाचार व अफसरशाही के हावी होने का दर्द आया बाहर!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला हाईप्रोफाइल बैठक में भाजपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री की मौजूदगी में विधायको, नेताओ का गठबंधन सरकार में फैले भ्रष्टाचार व अफसरशाही के हावी होने का दर्द आया बाहर?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/पंचकूला ;- पंचकूला में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई इन बैठकों में पार्टी के सदस्यता अभियान, वर्करों की सुनवाई सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की सबसे अहम बात यह रही कि अधिकांश दिग्गज नेताओं का जोर इसी बात पर रहा कि वर्कर मजबूती के साथ ग्राउंड पर डटें और पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को बताएं। वहीं गठबंधन सरकार में वर्करों की सुनवाई नहीं होने, अफसरशाही के हावी होने तथा भ्रष्टाचार के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर कई विधायकों सहित पार्टी पदाधिकारियों का दर्द भी सामने आया। राज्य में फैले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सख्ती से काम लेने की बात भी पार्टी नेताओं ने कही?
कुछ विधायकों ने तो यहां तक कहा कि जिलों के अधिकारी उनकी सुनते तक नहीं है। अधिकारी प्रदेश में दोनों हाथो से लूटते हुए खूब भ्रष्टाचार कर रहै है? विधायक व पार्टी के नेता नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वे काफी मुखर दिखे। निजी सूत्रों का कहना है कि बैठक में बीएल संतोष ने नेताओं को कहा कि वे ऐसे अधिकारियों के बारे में लिखकर दें। बताते हैं कि कुछ विधायकों ने जिलों में अधिकारियों द्वारा वर्करों के जायज काम भी नहीं होने का मुद्दा भी बैठक में उठा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनने से बैठक में नेताओं में जोश भी देखने को मिला। इसी जोश के बीच, यह तय किया गया कि अगली बार राज्य में भाजपा अपने बलबूते सरकार बनाएगी। पार्टी नेताओं व वर्करों को 70 सीटों का टारगेट दिया गया है। हरियाणा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सीएम मनोहर लाल खट्टर व संगठन मंत्री रविंद्र राजू अधिकांश बैठकों में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!