अभय चौटाला और चंद्र मोहन की मुलाकात से राजनैतिक चर्चायों का बाजार गरमाया।
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,
अभय चौटाला और चंद्र मोहन की मुलाकात से राजनैतिक चर्चायों का बाजार गरमाया।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;-चर्चाओं के अनुसार चन्द्र मोहन के निवास पर अभय चौटाला लगभग 40 मिनट रहे। चंद्रमोहन के बेटे सिद्धार्थ व अन्य पारिवारिक लोगों से भी वह मिले। व्यक्तिगत बातों के साथ राजनैतिक बातें भी हुई। अभय चौटाला की इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस के खेमों में भी हलचल मचनी स्वाभाविक है। कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चन्द्र मोहन की बढ़ती सक्रियता व अपने बेटे सिद्धार्थ को राजनीति में स्थापित करने के प्रयासों से बेचैनी देखी जा रही है।
अभी यह कह पाना बहुत जल्दबाजी होगा कि अभय व चंद्र मोहन में राजनैतिक रूप से क्या चर्चा हुई। कांग्रेस के अंदर भी रुतबे के आधार पर चन्द्र मोहन व उनके भाई कुलदीप बिश्नोई को फिलहाल कोई मुकाम नहीं मिला है। कांग्रेस की गुटबाजी के चलते भले ही कुलदीप बिश्नोई हुड्डा के सार्वजनिक मंचों से दूरी बना कर चल रहे हों मगर कांग्रेस में वापसी के बाद फालतू की बयानबाजी से बच रहे हैं। कांग्रेस में गैरजाट नेता होने का लाभ अभी तक उन्हें नहीं मिला है। जबकि वह कांग्रेस के अंदर दमदार गैर जाट नेता व भजनलाल के घोषित राजनैतिक उत्तराधिकारी है। चन्द्र मोहन व अभय चौटाला की यह मुलाकात क्या रंग दिखाएगी तो यह तो भविष्य के गर्भ में है, मगर इस मुलाकात से राजनैतिक चर्चायों का बाजार जरूर गर्मा गया है।