अपराधकरनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

GM पानीपत रोडवेज ने गड़बड़झाला करने वाले डिपो के 3 कर्मचारी किये सस्पेंड, 9 को सौंपी चार्जशीट*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
GMपानीपत रोडवेज ने गड़बड़झाला करने वाले डिपो के 3 कर्मचारी किये सस्पेंड, 9 को सौंपी चार्जशीट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय) ;- हरियाणा में भ्र्ष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा। जिस किसी भी कार्यालय में देखो वहाँ भ्र्ष्टाचार चरमसीमा पर है। अब पानीपत रोडवेज डिपो के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया। इसके साथ ही 9 कर्मचारियों को चार्जशीट करने का मामला सामने आया है। पानीपत रोडवेज डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने यह कड़ा एक्शन लिया है। एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई होने के बाद रोडवेज डिपो के सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। सस्पेंड किए गए कर्मचारियों ने मिलीभगत कर हैवी ड्राइविंग लाइसेंस सर्टिफिकेट जारी किए हैं। इन्होंने लाखों रुपयों की राशि का घपला किया है। वहीं, इस गबन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सम्मलित अन्य 9 कर्मचारियों को आरोपी पत्र जारी किया गया है। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। पानीपत रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में आए तथ्यों के आधार पर सभी दोषी प्रतीत कर्मचारियों को निलंबित और चार्जशीट (आरोप पत्र) जारी किए गए हैं। विभिन्न दोषों के आधार पर 3 कर्मचारियों को निलंबित व 9 को स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है। क्योंकि चालक का प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जोकि आमजन, रोड यूजर की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार, कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी प्रशिक्षकों को समयबद्ध एवं नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बारे में रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा बैच नंबर 1209 के सर्टिफिकेट जारी करने के दौरान हुआ था। दरअसल, हैवी लाइसेंस की ट्रेनिंग देने के लिए ड्राइवर सुनील कुमार, ट्रेनर प्रदीप व ट्रेनर नरेश को नियुक्त किया हुआ है। इंचार्ज सुनील कुमार ने रोडवेज डिपो में एक प्राइवेट व्यक्ति को अवैध रुप से डाटा एंट्री ऑपरेटर लगाया हुआ था। उक्त बैच नंबर 1209 में 129 लोगों को हैवी ड्राइविंग लाइसेंस दी जानी थी। इंचार्ज सुनील ने उनसे हजारों रुपए प्रति अभ्यर्थी लेकर बिना उनके आए डाटा एंट्री ऑपरेटर से हाजिरी भरवा दी। उनके सर्टिफिकेट जारी करने के लिए रोडवेज जीएम की टेबल पर साइन करने के लिए सर्टिफिकेट रख दिए। इन सर्टिफिकेटों पर साइन करने के दौरान जीएम के नजर में कई तथ्य सामने आए। जिसके बाद उन्होंने इस बारे में जांच करने के लिए AO, ADA व OS की एक संयुक्त टीम गठित कर दी। जिनकी एक माह की जांच में इस भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। जीएम जांगड़ा ने सवाल पूछे जाने पर जीएम ने बताया कि इस जांच के बाद इंचार्ज समेत तीनों को सस्पेंड व चार्जशीट किया गया है। इंचार्ज के अलावा सस्पेंड किए जाने वाले दोनों कर्मियों की अन्य कई तरह की कोताही एवं लापरवाही पाई गई। वहीं, ट्रेनिंग देने वाली टीम में शामिल 9 और कर्मचारियों को चार्जशीट किया गया है। उन्हें आरोप पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह पूरी टीम बदल दी गई है। सस्पेंड किए गए तीनों ड्राइवरों को मार्ग ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अलावा बैच 1209 में 18 लोगों के सर्टिफिकेट जारी कर जांच में शामिल होने के बारे में कहा गया है। 11 लोगों की ट्रेनिंग को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। 100 लोगों को सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। यह बैच 1 दिसंबर से 4 जनवरी तक का था। हर 35 दिन बाद एक नया बैच बनाया जाता है। जिसमें ये इसी तरह लाखों का घपला करते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!