पंजाब विधानसभा चुनाव में हंग सरकार बनने के आसार, भाजपा की हालत खस्ता, कांग्रेस और आप मे होगा मुख्य मुकाबला?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब विधानसभा चुनाव में हंग सरकार बनने के आसार, भाजपा की हालत खस्ता, कांग्रेस और आप मे होगा मुख्य मुकाबला?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- पंजाब विधानसभा चुनाव की ताजा अपडेट के अनुसार पूर्ण बहुमत किसी भी पार्टी को मिलता हुआ नजर नही आ रहा है। वोटर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस में चरणजीत चन्नी को पुनः मुख्यमन्त्री उम्मीदवार घोषित करने के कारण प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्दू उदासीन हो गया है। निजी सुत्रो के अनुसार हो सकता वह दिल के साथ कांग्रेस की मदद न करें सिर्फ दिखावा करे वैसे खुद सिद्दू की हालत भी अच्छी नही है! इसी प्रकार यदि बात भाजपा की करें तो किसान आंदोलन के कारण भाजपा काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। प्रधानमंत्री व गृहमंत्री की रैलियों के बाद भी पंजाब में अभी तक भाजपा का चुनाव पूरी तरह उठ नही पाया है। केजरीवाल को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आप पार्टी का दिन प्रतिदिन ग्राफ नीचे आता जा रहा है। क्योंकि सीएम चरनजीत चन्नी ने केजरीवाल स्टाइल में पंजाब के लोगो के बिजली, पानी के बिल कम करके अपने को साबित कर दिया है कि मैं जो कहता हूं वह करता भी हूँ। इसलिए पंजाब का वोटर केजरीवाल की बजाय चन्नी की तरफ जाता दिख रहा है। इन सब पर बहुत नजदीकी से आंकलन करने के बाद यह परिणाम निकलता है कि पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। यह भी साफ दिख रहा है कि किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर नही आ रहा है? इसीलिए पंजाब में जोड़तोड़ की सरकार बनने का आसार दिख रहे हैं?