हरियाणा मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की विदाई औऱ नए बनने वाले मंत्रियो द्वारा मिठाई खिलाने के आ गया मौका*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की विदाई औऱ नए बनने वाले मंत्रियो द्वारा मिठाई खिलाने के आ गया मौका*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सत्तापक्ष के सभी विधायक मन्त्री बनने के लिए अपना अपना जुगाड़ बिठा रहे हैं। देखना यह है किस मन्त्री का भाग्य रूठेगा तथा किस विधायक का भाग्य उदय होगा। ऐसा माना जा रहा है इसी सप्ताह के भीतर मंत्रिमंडल फेरबदल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा! इस को लेकर मंगलवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर जबरदस्त मंथन हुआ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कई मंत्रियों ने अलग-अलग मुलाकात की। इससे एक बार फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल और नए मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री के साथ अनेक विधायकों ने भी मुलाकात की। मंत्रियों से फीडबैक लेने के साथ ही मनोहर लाल ने उनके रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी बातचीत की। गौरतलब है कि भाजपा में मंत्री बनने के अनेक तलबगार हैं। संघ से लेकर शीर्ष नेतृत्व की भी सिफारिशें लगाई जा रही हैं। वरिष्ठ विधायक मंत्री बनने के लिए अपने राजनीतिक आकाओं से दबाव डलवा रहे हैं। जिससे प्रदेश नेतृत्व मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दुविधा में है। चूंकि, पार्टी एक नया मंत्री बनाकर और पहले से चले आ रहे मंत्रियों को बदलकर नए मंत्री बना कोई विरोध मोल नहीं लेना चाहती। जीटी रोड बेल्ट से लेकर दक्षिण हरियाणा व अन्य जिलों में अनेक विधायक मंत्री बनाए जाने की आस लगाए बैठे हैं। भाजपा कोई भी कदम उठाने से पहले पूरा गुना-भाग करने में जुटी है। तीन से चार मंत्रियों का प्रदर्शन ठीक न होने की रिपोर्ट आलाकमान तक पहुंची है, जिसे देखते हुए मंगलवार देर शाम मंत्रियों ने अपने विभागों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री आवास से निकलते हुए कुछ मंत्रियों के चेहरे लटके हुए थे। यदि निजी सुत्रो पर विश्वास करें तो हरियाणा मंत्रिमंडल से 2 कैबिनेट व 2 राज्यमंत्री की छुट्टी होने की संभावना प्रबल दिखाई दे रही है।