सुशासन दिवस तक 180 स्थानों पर मेलों में प्रदेश भर के युवाओं को उनकी इच्छानुसार व्यवसाय चयन करने का दिया जायेगा मौका ;- ओपी धनखड*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सुशासन दिवस तक 180 स्थानों पर मेलों में प्रदेश भर के युवाओं को उनकी इच्छानुसार व्यवसाय चयन करने का दिया जायेगा मौका ;- ओपी धनखड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
झज्झर ;- हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड आज झज्जर में आयोजित अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा
हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना के तहत एक लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 1.50 लाख परिवारों में उद्यमिता की भावना बढ़ाने,उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ देने के लिए खंड स्तर पर अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में 29 नवंबर से 25 दिसंबर सुशासन दिवस तक 180 स्थानों पर मेलों में प्रदेश भर के युवाओं की इच्छानुसार व्यवसाय चयन करने का मौका दिया जाएगा।