Sunday, September 22, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतसिरसाहरियाणाहिसार

हरियाणा के जेलमंत्री रणजीत ने ऐलनाबाद उपचुनाव के बाद भीतरघात के आरोप की चर्चाओं को नाकारा ?*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के जेलमंत्री रणजीत ने ऐलनाबाद उपचुनाव के बाद भीतरघात के आरोप की चर्चाओं को नाकारा ?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- आज जब राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय ने सीधेेे सवाल में हरियाणा के जेलमंत्री रणजीत सिंह से पूछा ऐलनाबाद चुनाव को लेकर चर्चा रही है कि आपने इनैलो प्रत्याशी की अंदरखाते मदद की है। इसलिए सिरसा जिला अध्यक्ष ने आप के खिलाफ सीएम और प्रदेशाध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है। इस सन्दर्भ में रणजीत सिंह ने बताया मैने खुले दिल से भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए चुनाव मे काम किया था। सीएम के सामने अपने लोगों को भाजपा प्रत्याशी की मदद करने के लिए कहा था। इसी के साथ उन्होंने तुरंत भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य से फोन पर पूछा कि क्या आपने मेरे खिलाफ सीएम को पत्र लिखा है कि मैने चुनाव में काम नही किया। आदित्य ने जवाब दिया कि ऐसा कुछ अखबार में लिखा था। मैने कोई पत्र सीएम को नही लिखा। रणजीत सिंह ने राणा ओबराय को बताया सिरसा जिला के सभी विधानसभा में मेरे 20- 20 हजार समर्थक हैं। मैने ऐसे ही रैली में 70 हजार से ज्यादा भीड़ इकट्ठी नही दिखाई थी। उनके कथंन को सही मानते हुए सवाल उठता है कि अगर इतने समर्थक रणजीत सिंह के भी हैं तो ऐलनाबाद उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी कैसे हारा? यह सवाल भाजपा पार्टी औऱ सरकार के लिए जांच औऱ सोचने का है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!