चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत निरीक्षक बलदेव कुमार द्वारा ‘वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीतने पर पार्षद देवशाली टीम के साथ किया सम्मानित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत निरीक्षक बलदेव कुमार द्वारा ‘वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीतने पर पार्षद देवशाली टीम के साथ किया सम्मानित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ; – पुलिस के इंस्पेक्टर बलदेव कुमार द्वारा ‘वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीत माँ भारती को गौरवान्वित करने के लिए पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली और मंडल १० के अध्यक्ष सतबीर सिंह ठाकुर और समस्त टोली द्वारा सम्मानितकिया गया ।बलदेव कुमार को पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने पुष्पगुच्छ, शॉल ओढ़ाकर और एक स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुभाष कुमार, मुकेश चनालिया, विजय राणा, विकास गुगनानी, पावी गुलाटी, राकेश विज, प्रकाश गोसाईं, सुरभि ठाकुर, रतन सिंह मठारू, सूरज कुमार, वैभव गुप्ता, जसविंदर राणा, गौरव ठाकुर, अजीत सिंह रेहाल डिम्पी, गुरमीत मन्नी, मुकेश जोशी, भीम, अमित शर्मा, परमजीत सिंह, हरिओम शर्मा, सौरव, विशाल भारद्वाज आदि उपस्थित थे। पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने इंस्पेक्टर बलदेव कुमार का अभिनन्दन करते हुए कहा की उन्होंने निरंतर परिश्रम और लक्ष्य पर एकाग्र रहकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में युवा उन्हें देखकर और उनकी उपलब्धियों से प्रेरित होते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से माँ भारती को गौरवान्वित किया है। देवशाली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट को बलदेव कुमार ने सही मायनों में अपनाया है और सिद्ध किया है। उन्होंने कहा कि सभी शहरवासी बलदेव कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्तित्व एक विचार के माध्यम से बनता है। यदि आप अपने विचार पर दृढ़ हैं तो आप इच्छित लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। यदि विचार डगमगा गया तो आप लक्ष्य से विपथ हो जायेंगे। उन्होंने युवाओं को खेलकूद और शारीरिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। सतबीर सिंह ठाकुर ने कहा कि कामयाबी के जिस शिखर को इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने हासिल किया है, उससे वे शहर के लाखों युवाओं का रोल मॉडल बन चुके हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी अपने परिश्रम से वे चण्डीगढ़वासियों को गौरान्वित करेंगे।