Thursday, September 19, 2024
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

चंडीगड़ मेडिकल एवं हैल्थकेयर कर्मचारी संघ का हुआ गठन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ मेडिकल एवं हैल्थकेयर कर्मचारी संघ का हुआ गठन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़;-जी.एम.एस.एच-16 और संबंधित डिस्पेंसरी के तहत काम करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आज रोज़ गार्डन सेक्टर 16 चंडीगढ़ में सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मीटिंग हुई ।

आज आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के शोषण को रोकने के लिए अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए संघ का गठन करने के लिए सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में एक स्वर में सहमति व्यक्त की ।
सभी पदों के लिए विभिन्न सदस्यों को मनोनीत किया गया जोकि इस प्रकार है ।
आज की मीटिंग श्री बिपिन शेर सिंह, अध्यक्ष, ऑल कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी संघ, यू.टी, की अध्यक्षता में आज की बैठक आयोजित की गई । चंडीगढ़ एन.एच.एम कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे और उन्होंने नवगठित यूनियन को अपना हार्दिक समर्थन और शुभकामनाएं दीं।

निर्वाचित संघ के सदस्य इस प्रकार हैं : –

1.अध्यक्ष: डॉ अरुण कपिला

2. अध्यक्ष : सुश्री कुलदीप कौर

3. वरिष्ठ उपाध्यक्ष: श्री राहुल दत्त शर्मा

4. उपाध्यक्ष : मनजिंदर कौर

4. महासचिव : श्री मनोज कुमार

5.संयुक्त सचिव: श्री सर्वेश

6. कैशियर 1: श्री राज कुमार, 7. कैशियर 2: श्री अमन शर्मा 8, मंचसचिव : इमैनुएल गिल, 9, प्रेससचिव: श्री सिमरनजीत सिंह, 10.प्रचार सचिव : श्री नरिंदर सिंह, मेडिकल और हेल्थ केयर यूनियनों के सभी सदस्यों ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और यूनियन बॉडी ने सभी को यू.टी, चंडीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में आउटसोर्सिंग श्रमिकों की वास्तविक मांगों के लिए लड़ने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!