भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीत कर देश का बढ़ाया गौरव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीत कर देश का बढ़ाया गौरव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- जापान के टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेल में आज का दिन भारत के लिए बेहद हर्ष का दिन रहा। जहां कुश्ती में बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता है, वहीं भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम ऊंचा कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में नीरज की इस जीत ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिया है, जिससे पूरे देशवासियों में खुशी की लहर भर गई है, क्योंकि नीरज के हुनर को देखते हुए हर देशवासियों ने गोल्ड मेडल की ही उम्मीद की थी, जोकि नीरज ने पूरा कर दिखाया है। नीरज चोपड़ा ने इससे पहले 2018 के एशियन गेम्स में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस बार भी नीरज ने फिर से इतिहास रच दिया है। नीरज को ओलिम्पिक से पहले ही पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इस 23 वर्षीय एथलीट ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन में अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर भाला फेंककर शान के साथ फाइनल में जगह बनाई थी।
हरियाणावी हैं नीरज
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा हरियाणा के जिला पानीपत के गांव खांद्रा के रहने वाले हैं। 24 दिसंबर 1997 को किसान परिवार जन्मे नीरज ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में पढ़ाई की। नीरज ने 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें सेना में अधिकारी नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि मेरा ताल्लुक किसान परिवार से है।