हरियाणा जेजेपी के बगावती तेवर दिखाने वाले विधायक बबली को होली के तोहफा में मिलेगा मंत्री पद !
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा जेजेपी के बगावती तेवर दिखाने वाले विधायक बबली को होली के तोहफा में मिलेगा मंत्री पद !
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- निजी सुत्रो के अनुसार जेजेपी पार्टी अपने विद्यायको को थामे रखने के लिए जल्द से जल्द मंत्री औऱ चेयरमैन बनाना चाहती है। किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में जेजेपी का ग्राफ कुछ नीचे आ गया है!यदि जेजेपी नेताओ को लाभ का पद नही मिला तो उनमें भगदड़ भी मच सकती है! पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को भारी अंतर से हराने वाली देवेंद्र बबली जेजेपी की मजबूरी बन गया है। इसलिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंच गए है.. एक हफ्ते में उनकी यह दूसरी दिल्ली यात्रा है। पिछली यात्रा में उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई थी। इस बार वह अध्यक्ष के अलावा भी कुछ पार्टी नेताओं और संघ पदाधिकारियों से मिल सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अहमदाबाद प्रवास पर थे। वे भी रविवार दिल्ली लौट आए है.. वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस समय दिल्ली में हैं.. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम के बीच मुलाकात भी संभव है.. माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते है.. जिसमें टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर चर्चा कर सकते है.. वहीं बरवाला से जेजेपी विधायक जोगी राम सिहाग को भी चेयरमैन का पद फिर से मिल सकता है.. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कालका और ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी मंत्रिमंडल में अपना कोटा खाली रखना चाहती है.. ताकि उपचुनाव में इस मुद्दे को लगातार चर्चा रहे.. गौरतलब है कि प्रदेश के कालका और ऐलनाबाद में जुलाई तक दोनों सीटों पर उपचुनाव होना अनिवार्य है। ऐलनाबाद सीट यहां से विधायक रहे अभय सिंह चौटाला के इस्तीफा दिए जाने के चलते खाली हुई है। वहीं कालका से कांग्रेस विधायक रहे प्रदीप चौधरी की सदस्यता रद्द होने के चलते वहां उपचुनाव के हालात बने हैं।