पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में विश्वास मत किया हासिल- पक्ष में पड़े 178 वोट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में विश्वास मत किया हासिल- पक्ष में पड़े 178 वोट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में विश्वास मत जीत लिया है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने 178 वोटों के साथ शनिवार को विश्वास मत जीत लिया। बुधवार को सीनेट के चुनाव में वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख की हार से फजीहत झेल रही इमरान सरकार को बड़ी राहत मिली है। विश्वास मत जीतने के लिए खान को 172 मतों की आवश्यकता थी। परिणाम की घोषणा करते हुए स्पीकर ने कहा कि आठ साल पहले, प्रधानमंत्री इमरान 176 वोट के साथ इस पद के लिए चुने गए थे। आज उन्होंने 178 वोट हासिल किए हैं। विश्वास मत से पहले विपक्षी दलों ने संसद का बहिष्कार करने का फैसला किया।पाकिस्तान की संसद में शनिवार को इमरान खान सरकार के पक्ष में विश्वास मत का सामना करने पहुंचे। सीनेट चुनाव में मिली हार से किरकिरी होने के बाद उन्होंने विश्वास मत का एलान कर दिया था। हालांकि, विपक्षी पार्टियों ने इसका बहिष्कार किया। संसद के अंदर जब इमरान वोटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तब बाहर विपक्षी दलों की प्रेस ब्रीफिंग चल रही थी, जिसे इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थकों ने निशाना बना डाला। इमरान समर्थकों ने संसद के बाहर इकट्ठक हुए विपक्षी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी और पीएमएल-एन के दूसरे नेताओं के साथ बदसलूकी भी की।