Friday, September 20, 2024
Latest:
कारोबारगुड़गाँवचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफरीदाबादहरियाणा

ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर के निर्देश से हरियाणा रोडवेज 8 मार्च से पुनः करेगा वॉल्वो बस का संचालन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर के निर्देश से हरियाणा रोडवेज 8 मार्च से पुनः करेगा वॉल्वो बस का संचालन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- जब से हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग में आईपीएस शत्रुंजीत कपूर ने प्रधान सचिव का पद संभाला है। तबसे घाटे में चल रहा रोडवेज विभाग एकाएक आमदनी की तरफ बढ़ रहा है।प्रधान सचिव शत्रुंजीत कपूर और रोडवेज विभाग के महानिदेशक आईएएस वीरेंद्र दहिया की जुगलबंदी से विभाग के कर्मचारियों में चुस्ती फुर्ती का आलम देखने को मिल रहा है।रोडवेज विभाग की नई उपलब्धि यह है कि 8 मार्च से हरियाणा रोडवेज विभाग पुनः वोल्वो बस का संचालन करेगा।यह जानकारी देते हुए चंडीगढ़ रोडवेज के महाप्रबंधक अरविंद शर्मा ने राष्ट्रीय ख़ोज के संपादक राणा ओबराय को फ़ोनवार्ता पर बताया कि चंडीगढ़ डिपो से 6 बसें और गुड़गांव डिपो की 4 बसें रोजाना चलेंगी। महाप्रबंधक अरविंद शर्मा ने बताया यदि सवारियां बढ़ जाएंगी तो वोल्वो बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!