आज से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू, देखिये 16 मार्च तक विधानसभा द्वारा जारी शेड्यूल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आज से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू, देखिये 16 मार्च तक विधानसभा द्वारा जारी शेड्यूल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार दोपहर बाद दो बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।अभिभाषण के जरिए राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सरकार का रोडमैप पेश करेंगे। बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। कांग्रेस विधायक दल नए कृषि कानूनों के विरोध में पांच मार्च को दोपहर डेढ़ बजे हाईकोर्ट चौक से विधानसभा तक पैदल मार्च करेगा। कांग्रेस विधायक राज्यपाल अभिभाषण के दौरान भी शोर-शराबा कर सकते हैं। सत्र के पहले दिन सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव से माहौल गरमाने की पूरी संभावना है। कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ खड़े होकर यह प्रस्ताव रखेंगे। नियमानुसार 18 विधायक एक साथ अगर यह प्रस्ताव लाते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष को उसे स्वीकार कर चर्चा व मतदान के लिए समय तय करना होगा। जिसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष व प्रस्ताव सदन में रखने वाले विधायकों को लिखित में देनी होगी।
बजट सत्र की अवधि कार्य सलाहकार समिति तय करेगी। समिति की बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में होगी। इसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, डिप्टी स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहेंगे। कार्य के हिसाब से विचार-विमर्श कर सत्र की कुल बैठकों पर मुहर लगाई जाएगी।विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सत्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रश्नों का ड्रॉ निकाल लिया गया है। प्रश्नकाल में प्रतिदिन 20 तारांकित प्रश्न उठाए जा सकेंगे। 10 से अधिक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आए हैं। प्रासंगिकता के अनुसार ही इन्हें मंजूर किया जाएगा।