खेलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

कोरोना महामारी के बाद विनेश फोगाट की शानदार वापसी, पहले ही टूर्नामेंट में जीता गोल्ड*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कोरोना महामारी के बाद विनेश फोगाट की शानदार वापसी, पहले ही टूर्नामेंट में जीता गोल्ड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दादरी ;- कोरोना का असर खेलों पर भी पड़ा जिससे खिलाड़ियों में निराश छा गई थी | लेकिन अब धीरे-धीरे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है | इसी कड़ी में कोरोना के बाद चरखी दादरी जिले के बलाली गांव की बेटी स्टार रेसलर विनेश फोगाट गोल्ड मेडल के साथ वापसी की |
विनेश ने रविवार को यूक्रेनियन मेमोरियल के 53 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में बेलारूस की पहलवान और पूर्व विश्व चैंपियन वनेसा कलाजिंस्काया को 10-8 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता |विनेश अब फाइनल मेच के बाद रोम जाएंगी, जहां इस सीजन का पहला रैकिंग टूर्नामेंट होगा | ये टूर्नामेंट 4 से 7 मार्च तक बीच आयोजित किया जाएगा | साल 2021 की शुरुआत में ही विनेश ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी | आपको बता दें कि 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी विनेश गोल्ड जीतकर नाम रोशन किया था | वहीं साल 2018 में भी एशियन गेम्स में भी विनेश ने गोल्ड जीता था | शनिवार को सेमिफाइनल में विनेश ने रोमानिया की एना ए को 2-0 से पटखनी दी थी जिसके बाद वे क्वार्टर फाइनल और प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची व पिचकोउसकाया और लूलिया को हार का मुंह दिखाया |विनेश कोरोना से भी संक्रमित पाई गई थी| पिछसे साल फरवरी में दिल्ली में एशायाई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था | लेकिन कोरोना के चलते वो घर पर ही रही थी जिससे उनकी ट्रेनिंग भी प्रभावित हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!