चंडीगढ़ डीसी ने एस्टेट ऑफिस में किया औचक निरीक्षण, सही तरह से काम न करने वाले अधिकारियों को दिये निर्देश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ डीसी ने एस्टेट ऑफिस में किया औचक निरीक्षण, सही तरह से काम न करने वाले अधिकारियों को दिये निर्देश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने बुधवार को अचानक अपने अंडर काम कर रहे एस्टेट ऑफिस में छापा मारा। उन्होंने विभाग के अलग अलग विभागों के कक्षों का औचक निरीक्षण किया । यहां डीसी को यह पहचान करने में दिक्कत आई कि कौन बाहर से आया विजिटर है और कौन एस्टेट आफिस का कर्मचारी। उन्होंने मौके पर ही आदेश दिया कि विभाग के कर्मचारी कल से अपना अपना आईकार्ड डाल कर आएंगे। संपदा कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के अपना पहचान पत्र गले में नहीं पहनने के कारण यह पता नहीं चलता है कि कौन यहां काम करता है और कौन बाहरी है। बराड़ ने कोविड काल में लोगों को कम से कम संख्या में कार्यालय में आने का निर्देश जारी किया था जिस पर अब अमल नहीं हो रहा था। लेकिन यह प्रक्रिया कुछ समय प्रभावी रही और स्थिति पहले जैसी हो गई। उपायुक्त आम लोगों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेने वहां पहुंचे तो हक्के बक्के रह गए। उन्हें यह पता नहीं लगा कि कौन यहां का कर्मी है और कौन नहीं। इस पर मौके पर ही उपायुक्त ने संपदा विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कर्मचारी डयूटी के दौरान अपना पहचान पत्र नहीं पहनेगा उसके खिलाफ एक्शन होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से विभाग के हर कर्मचारी व अधिकारी की पहचान होगी। वहीं संपदा कार्यालय में बिना किसी कारण के आने वाले लोगों को ना रोकने वाले अधिकारियों को चेताया। केवल अनुमति लेकर आने वाले लोगों को अंदर आने की अनुमति होगी और जो बिना अनुमति के अंदर पाया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ एक्शन होगा।