जानिए चंडीगढ़ का अगला गृह सचिव व नगर निगम आयुक्त होगा कौन?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जानिए चंडीगढ़ का अगला गृह सचिव व नगर निगम आयुक्त होगा कौन?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत अरुण कुमार गुप्ता जिनका कार्यकाल मई में पूरा हो रहा है उनकी जगह हरियाणा सरकार ने जिन आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे हैं उनमें नितिन यादव (2000), पंकज अग्रवाल (2000) और विनय सिंह (2003) बैच के अधिकारी शामिल हैें। नितिन यादव इस समय हरियाणा शिक्षा विभाग के सचिव है, पंकज अग्रवाल, लेबर कमिश्नर एवं सचिव लेबर, विनय सिंह, मुख्य प्रशासक, कृषि मार्केटिंग बोर्ड कार्यरत हैं।
विनय सिंह एचसीएस अधिकारी से प्रमोट होकर आईएएस अधिकारी बने हैं, वे चंडीगढ़ प्रशासन को पहले भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं वे निदेशक हॉस्पिटैलिटी सहित कई पदों पर रहे।
इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त के.के. यादव का भी कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। उनकी जगह पंजाब सरकार ने आईएएस अधिकारी अनिंदीता मित्रा (2007), अमित कुमार (2008), राजीव पराशर (2008) बैच के अधिकारियों के नाम भेजे हैं। अनिंदीता मित्रा इस समय पंजाब में निदेशक, लोक संपर्क है, अमित कुमार, विशेष सचिव, स्वास्थ्य और राजीव पराशर, विशेष सचिव, रेविन्यू हैं।
*सहायक एस्टेट ऑफिसर ने बदला पीए*;-
दूसरी ओर पिछले कई दिनों एस्टेट ऑफिस में फाइल जलाने के मामले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अब सहायक एस्टेट ऑफिसर मनीष लोहान ने अपने पीए विभूषण को बदल दिया है। उन्हें तब्दील कर कालोनी अलॉटमेंट ब्रांच में भेज दिया है। उसके स्थान पर एस्टेब्लिश ब्रांच की जूनियर असिस्टेंट पूनम धीमान और सीआईए-१, ब्रांच के जूनियर असिस्टेंट वरिंदर सिंह को पीए हेडक्वार्टर लगाया है।