हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस व करनाल के मंडलायुक्त संजीव वर्मा की माता का देहावसान *
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस व करनाल के मंडलायुक्त संजीव वर्मा की माता का देहावसान *,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- करनाल के मंडलायुक्त एवं हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा की माता बिशनी देवी का देहावसान हो गया। उनकी अंतिम क्रिया यमुनानगर जिले की छछरौली तहसील के गांव ललहाड़ी कलां में हुई। गांव के शहीद एमएल वर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 जनवरी को दोपहर एक बजे पहले बिशनी देवी पत्नी स्व. रतिराम की याद में प्रार्थना सभा और उसके बाद दो बजे रस्म पगड़ी का आयोजन किया जाएगा।
सीनियर आइएएस अधिकारी संजीव वर्मा के बड़े भाई एमएल वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार में उनके अतिरिक्त प्रधान सचिव थे। एमएल वर्मा और उनके पूरे परिवार पर फरवरी 1992 में आतंकी हमला हो गया था, जिसमें वह स्वयं, उनकी धर्मपत्नी और दो बेटे शहीद हो गए थे। तब संजीव वर्मा को एमएल वर्मा के स्थान पर हरियाणा सरकार ने एचसीएस नियुक्त किया था। इसके बाद संजीव वर्मा ने हरियाणा सरकार की सेवा में रहते हुए खूब मेहनत की। संजीव वर्मा अपने गांव के सरपंच भी रहे हैं। ललहाड़ी कलां गांव में एमएल वर्मा की याद में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया गया था। हरियाणा की आइएएस और एचसीएस आफिसर्स एसोसिएशन ने संजीव वर्मा की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।