करनालकारोबारगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपानीपतभिवानीमहेंद्रगढ़रेवाड़ीहरियाणा

रेवाड़ी नगर परिषद की जीत का आधार है राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, नारनौल रैली ने रखी थी जीत की नींव*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी नगर परिषद की जीत का आधार है राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, नारनौल रैली ने रखी थी जीत की नींव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- दक्षिण हरियाणा की राजनीति में दबंग व ईमानदार छवि के रूप में उभर रहे हैं दूसरी बार विधायक बने राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव।पत्रकार की सोच के अनुसार मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूँ कि रेवाड़ी नगरपरिषद की जीत की नींव नारनौल में हुई जल अधिकार रैली में रखी गयी थी। मिली जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव को रैली आयोजित करने के लिए सिर्फ दो दिन का ही समय दिया गया था। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने संयोजक के रूप में एक सफल रैली करके अपनी और भाजपा की नींव को मजबूत किया। रैली में दक्षिण हरियाणा के दिग्गज नेताओं के साथ- साथ हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी शिरकत की थी। रैली में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया था हम दिल से ओमप्रकाश यादव व भाजपा पार्टी के साथ है। मुख्यमंत्री खट्टर के सम्बोधन से, केंद्रीय नेता इंद्रजीत यादव के भरोसे के कारण, व इलाके के मंत्री ओमप्रकाश यादव की अपील से रेवाड़ी वासियों ने नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का पूरी तरह से मन बना लिया था। इसलिए यह कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा कि रेवाड़ी नगरपरिषद में कमल खिलना सिर्फ औऱ सिर्फ राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव द्वारा आयोजित सफल रैली का ही परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!