Saturday, July 27, 2024
Latest:
अपराधअम्बालाउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकरनालकारोबारगुड़गाँवचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफैशनरेवाड़ीशिक्षास्वास्थ्यहरियाणा

लाल मंदिर वृंदावन हर समय करता फ्री जनसेवा हजारों लोग रहने और लंगर सेवा के लेते हैं आनंद*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लाल मंदिर वृंदावन हर समय करता फ्री जनसेवा हजारों लोग रहने और लंगर सेवा के लेते हैं आनंद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मथुरा/वृंदावन ;- मथुरा वृंदावन के अंदर हजारों लोग राधा कृष्ण के दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे स्थान पर एक बाबा लाल मंदिर भवन भी है। जहां हजारों लोग आकर फ्री रहना पीना खाना की सुविधा प्राप्त करते हैं। यह जानकारी देते हुए भवन के देखरेख करने वाले भक्त कुलदीप पप्पू व राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बाबा लाल के मंदिर में रहने खाने पीने की सुविधा हर समय फ्री लागू रहती है। यहां पर किसी भी तरह का कोई किराया व खाने-पीने के पैसे नहीं लिए जाते है यदि कोई अपनी श्रद्धा से कोई कुछ भी दे कर जाए वह भक्त की मर्जी है। उन्होंने बताया की यहां बाबा लाल मंदिर के द्वारा एक गौशाला भी चल रही है। उन्होंने मुख्य बाबा लाल मंदिर ध्यानपुर के बारे में एक विशेष बात बताई कि वहां के मंदिर में दर्शन करने के बाद जो भी वहां तालाब में स्नान करता है उसको उसका पुण्य मिलता है। उन्होंने बताया यदि किसी स्त्री को औलाद का सुख नहीं मिला तो वहां स्नान करने से औलाद रूपी फल जरूर मिलता है। उन्होंने बताया बाबा लाल जी ने 300 वर्ष के बाद अपनी देह का त्याग किया था और यह भी बताया कि पूरे देश में जगह जगह बाबा लाल मंदिर विराजमान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!