चीटिंग करके बनाई थीसिस तो रद्द हो सकता है रजिस्ट्रेशन, UGC ने बनाई नई नीति
अकादमिक रिसर्च में कदाचार को रोकने के लिए केंद्रीय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मसौदा तैयार किया है। आयोग इस नीति के जरिये एक ऐसी व्यवस्था तैयार करना चाहता है जिससे शोध पेपर में प्लेजरिज्म यानी नकल पर नकेल कसना आसान हो।
प्रमोशन ऑफ एकैडमिक इंटीग्रिटी एंड प्रिवेंशन ऑफ प्लेजरिज्म इन हायर एडुकेशन इंस्टिट्यूशंस रेगुलेशन 2017 नाम से तैयार इस मसौदे में नकल को पकड़ने के लिए तीन स्तर बनाए जाने की बात कही गई है। अगर किसी छात्र की थीसिस पूर्व शोधार्थी से मिलेगी, तो उसकी जांच कर पेपर दोबारा लिखने के निर्देश दिये जाने का प्रावधान है।