Friday, August 9, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़देश-विदेशपानीपतहरियाणा

वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों में गुरु नानक देव जी की वाणी से लोगों में होगा ज्ञान का प्रवाह ;- समीरलाल सरो*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों में गुरु नानक देव जी की वाणी से लोगों में होगा ज्ञान का प्रवाह ;- समीरलाल सरो*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


चंडीगढ़ ;- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस पर करनाल में आयोजित सेमिनार में बोलते हुए कहा कि समूची मानवता को रूहानियत का संदेश देने वाले श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवाओं को श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षा से रूबरू करने के लिए प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि समाज की युवा पीढ़ी उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि श्री गुरु जी का संदेश मानवता की सेवा व शक्ति का संदेश है, इसे आम जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि इस संदेश को सुनकर समाज का हर व्यक्ति आनंदमीय हो सके।
मुख्य सचिव आज श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश वर्ष के अवसर पर आयोजित उनके जीवन व दर्शन पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। यह कार्यक्रम सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित किया गया था। उन्होने इस सफल कार्यक्रम के लिए सबसे पहले उन्होंने सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और आए हुए सभी वक्ताओं द्वारा दी गई श्री गुरु नानक देव जी के जीवन एवं दर्शन की जानकारी देने के लिए उनका आभार प्रकट किया और कहा कि आज से सैकड़ों वर्ष पहले गुरु जी ने नाम जपो, किरत करो तथा वंड छको का जो संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है अर्थात उन्होंने प्रभु का नाम जपने, मेहनत व ईमानदारी से कमाई करने तथा बांटकर खाने पर जोर दिया था। श्री गुरु नानक देव जी ने कहा था कि व्यक्ति को सादगी भरा जीवन जीना चाहिए और अपना दृष्टिकोण सही रखना चाहिए। उसके अंदर दया, संतोष, सेवा और नम्रता का भाव होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने अपनी वाणी में सरबत का भला, अर्थात सृष्टिï में रहने वाले सभी जन का भला होने की बात कही थी, जिसमें उनका सार्वभौमिक संदेश निहित है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की वाणी बड़ी सरल तथा सुस्पष्टï है, जिसमें रूहानियत के गूढ़ रहस्यों को सरल तरीके से समझाया गया है, ताकि व्यक्ति सत्य के मार्ग पर चलकर आडम्बरों को छोडक़र प्रभु को पा सके। वह एक ऐसी शख्सियत थे, जिनके जीवन दर्शन या संदेश को शब्दो में व्यक्त नही किया जा सकता।
सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरों ने कार्यक्रम में आए महानुभावों का स्वागत करत हुए गुरु नानक देव जी के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों में गुरु नानक देव जी वाणी से ज्ञान का प्रवाह होगा। सेमिनार में वक्ता के रूप में चण्डीगढ़ से पधारे साहित्य अकादमी पुरस्कार से प्राप्त कवि एवं लेखक डॉ. सुरजीत पात्तर ने बोलते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी की वाणी बड़ी अद्ïभुत है, जिसमें प्रकृति के साथ गहरा रिश्ता छिपा है। उनके बारह माह वाणी संग्रह में प्रकृति को आधार मानकर उसे रूहानियत से जोड़ा गया है.चण्डीगढ़ से ही पधारे नाटक लेखक आत्मजीत सिंह ने अकहा कि गुरु नानक देव जी किसी एक विशेष जाति या धर्म के नही थे, उनका संदेश समाज के सभी वर्गों के लोगो के लिए था। उन्होंने अपनी वाणी में गुरू शिष्य परम्परा पर जोर देते हुए कहा था कि गुरु बिन ज्ञान नही। जीवन से मुक्त होने के लिए नाम का सहारा लेकर उसका पालन करने की बात कही थी। गुरु जी ने गृहस्थ जीवन को सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि व्यक्ति गृहस्थी में रहते हुए भी सत्य और परमार्थ के मार्ग पर चल सकता है। उन्होंने समरसता बनाए रखने को भी जोर दिया था तथा कहा था कि ना कोई हिन्दू है तथा ना मुसलमान, सभी मानव एक है। अहंकार को गुरू नानक देव जी ने दीर्घ रोग करार देते हुए कहा था कि अहंकार व्यक्ति को प्रभु से दूर ले जाता है। उन्होंने कहा था कि सब कुछ प्रभु का दिया हुआ है, फिर अहंकार किस बात का। उन्होंने यह संदेश दिया था कि व्यक्ति प्रभु को पाने से पहले स्वयं को पहचाने। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० जगबीर सिंह ने बोलते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी की वाणी को समझने के लिए भारतीय दर्शन को समझने की जरूरत है। आज हम अलग-अलग तरीके से ईश्वर को सिद्घ करने में लगे हैं, लेकिन गुरु जी ने एक ओंकार से अपनी वाणी की शुरूआत की थी। यानि परमात्मा एक है और वह निराकार है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी वर्ण व्यवस्था के विरूद्घ थे तथा कहते थे कि व्यक्ति की कोई जात नही, सभी एकेश्वर की संतान हैं। सेमीनार में दी ट्रिब्यून चण्ड़ीगढ के सीनियर एसोसिएट एडिटर रूपिन्द्र सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि गुरु नानक देव जी जिस समय अवतरित हुए, उस समय समाज अलग-अलग धर्मों में बंटा हुआ था, ऐसे समय में उन्होंने जगह-जगह जाकर भटके हुए लोगो को राह दिखाने का काम किया और लोगो को समझाया कि ईश्वर अलग-अलग नही, बल्कि एक है, उस तक पहुंचने के लिए रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपनी वाणी में परमार्थ के साथ-साथ सामाजिक समस्याओं का निराकरण भी किया, जो आज भी हमारे सामने व्यापत हैं। उन्होंने कहा कि आदमी को मेहनत और ईमानदारी से आदर्श जीवन जीना चाहिए। उनकी सोच में मानस की कोई जात नही होती, का संदेश निहित था। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी को किसी एक धर्म या पंथ से नही जोड़ा जा सकता, अपीतु उनकी शिक्षाएं सारी दुनिया के लिए है। सेमीनार में इंगलैंड से पधारे डॉ. हरजिन्द्र सिंह दिलगीर ने अपने मुख्य भाषण में सारी दुनिया को ज्ञान देने वाले गुरु नानक देव जी को रूहानियत मेगनेट करार देते हुए कहा कि उन्होंने जिसको भी शिक्षा दी, वह उसके मुरीद हो गए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की नजर में कोई व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं था । गुरु जी ने काम, क्रोध, मोह व अहंकार को त्याग कर नाम से जुडकऱ संसारिक आवागमन से मुक्त होने की बात कही थी। कार्यक्रम में आयोजको की ओर से आए हुए वक्ताओं को स्मृति चिन्ह व शाल देकर उनका सम्मान किया गया। करनाल के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा व्यक्त की कि गुरू नानक देव जी का संदेश लोगों को सत्य और ईमानदारी पर चलने के लिए हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले कार्यक्रमों का आगाज करनाल से करने के लिए सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!